खाने की इस फेमस डिश पर है इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम, आप भी बना लें घूमने का प्लान
By Char Dham Yatra January 23, 2024
राजस्थान अपने शहर और खूबसूरत
हिल स्टेशनों के लिए पूरी दुनिया में
मशहूर है.
लेकिन यहाँ का एक हिल स्टेशन बेहद खास और खूबसूरत है.
इस हिल स्टेशन का नाम भारतीय खाने की एक फेमस डिश पर है, ये डिश पूरे देश बहुत लोकप्रिय है.
इसका नाम सुनते ही आपके मुह में भी पानी आ जायेगा
जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वो राजस्थान के फेमस शहर उदयपुर में स्थित है.
ये हिल स्टेशन टूरिस्टों के लिए एक अच्छा ऑफबीट ट्रेवल स्पॉट है
JOIN WHATSAPP GROUP
JOIN HERE
यहाँ की हरी-भरी घाटियाँ और मनमोहक नजारे आपका मन मोह लेंगे.
इस हिल स्टेशन का नाम "रायता हिल्स" है और ये उदयपुर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
रायता हिल स्टेशन में अक्सर कपल्स प्री वेडिंग फोटो शूट्स के लिए आते हैं.
भारत का स्कॉटलैंड के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है ये हिल स्टेशन
Next Story