ये हैं जयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें

photo- Unsplash

29 NOVEMBER 2023

Photo- unsplash 

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने रिच कल्चर, प्राचीन इमारतों, किलों और महलों के लिए दुनियाभर में फेमस है.

Photo- unsplash 

यदि आप भी कभी पिंक सिटी जयपुर घूमने जाते हैं तो यहाँ की ये  सबसे बेहतरीन जगहें घूमना बिल्कुल भी ना भूलें.

Photo- unsplash 

जयपुर का ये बेहद शानदार आमेर का किला राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया था, इसे देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग यहाँ आते हैं.

Photo- unsplash 

नाहरगढ़ फोर्ट राजस्थान के सबसे शानदार किलों में से एक है, कपल्स बड़ी संख्या में यहाँ घूमने आते है.

Photo- unsplash 

जयगढ़ फोर्ट में आपको पुराने राजा-महाराजाओं के एक से बढ़कर एक हथियार देखने को मिलते हैं, इस फोर्ट को 1726 में बनवाया गया था

Photo- unsplash 

जयपुर में जल महल घूमने की बेहद खूबसूरत जगह है, महल मानसागर झील के बीच में बना हुआ है.

Photo- unsplash 

राजस्थान का हवा महल यहाँ की सबसे फेमस जगहों में से एक है, इस महल में सामने कोई दरवाजा नहीं है और 5 मंजिला ईमारत में कोई सीढ़ी भी नहीं है.

Photo- unsplash 

जयपुर में सिटी पैलेस घूमना ना भूलें, फोटोग्राफी के लिए ये जगह बेहद खूबसूरत है.

Thanks For Reading

Next- दुनिया का 8वां अजूबा बना कम्बोडिया का अंकोरवाट मंदिर