तमिलनाडु के 6 सबसे प्रसिद्द हिल स्टेशन

JAN  21, 2024

भारतीय राज्य तमिलनाडु दुनियाभर के पर्यटकों की फेवरेट डेस्टिनेशन है, यहाँ के फेमस मंदिर और हिल स्टेशन टूरिस्टों को बड़ी संख्या में आकर्षित करते हैं. 

Credit- unsplash

यहाँ हम आपको तमिलनाडु के कुछ सबसे प्रसिद्द हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते है. 

Credit- unsplash

कोडाइकनाल हिल स्टेशन

7200 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून हिल स्टेशनों में से एक है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। 

Credit- unsplash

कुन्नूर हिल स्टेशन

आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुन्नूर नीलगिरी पहाड़ियों और कैथरीन फॉल्स के आकर्षक दृश्यों के साथ एक शानदार पर्यटन स्थल है। 

Credit- unsplash

ऊटी हिल स्टेशन

ऊटी तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। ऊटी पवर्त प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है, जिसे “पहाडिय़ों की रानी” भी कहा जाता है। 

Credit- unsplash

यरकौड हिल स्टेशन

तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक यरकौड तमिलनाड़ु के सलेम जिले में स्थित एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे गरीब आदमी का ऊटी भी कहा जाता है। 

Credit- unsplash

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

कोल्ली हिल्स स्टेशन

तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित कोल्ली हिल्स स्टेशन तमिलनाडु में घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। यह वाणिज्यिक पर्यटन से अपेक्षाकृत अछूता है और इसलिए इसने अपनी प्राकृतिक विशालता को बरकरार रखा है। 

Credit- unsplash

कोटागिरी हिल स्टेशन

यह हिल्स स्टेशन गर्मियों को हराने के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। इसकी प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे तमिलनाडुत के सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल स्टेशनो में से एक माना गया है।

Credit- unsplash

Thanks For Reading

ये हैं भारत की टॉप वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन