18 october 2023
Credit- Pixabay
उत्तराखंड स्थित तुंगनाथ भगवान का मंदिर पूरी दुनिया में सबसे ऊँचाई पर स्थित शिवालय माना जाता है
Credit- pexels
तुंगनाथ मंदिर धार्मिक महत्व के साथ-साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.
Credit- unsplash
तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध पंचकेदारों में से तृतीय केदार हैं .
Credit- pexels
बीते सोमवार को पूरी तुंगनाथ वैली में इस सीजन के पहली बर्फ़बारी हुई
Credit- unsplash
सीजन के पहली बर्फ़बारी देखकर श्रद्धालु और पर्यटकों में काफी उत्साह नजर आया.
Credit- unsplash
चोपता हिल स्टेशन से तुंगनाथ मंदिर तक पहुँचने के लिए 3.5 km का ट्रेक करना पड़ता है, ट्रेक के दौरान आपको खूबसूरत बुग्याल और अनेक प्रकार के फूल देखने को मिलते हैं
Credit- unsplash
मंदिर से 1.5 km का ट्रेक करके चंद्रशिला पीक पर पहुँचते हैं, यहाँ से सनराइज और सनसेट के शानदार नज़ारे दिखाई देते है.
Credit- unsplash
इस साल तुंगनाथ मंदिर के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए 26 अप्रैल 2023 से खुल गए थे .
Credit- unsplash
लगभग 6 महीने बाद तुंगनाथ महादेव के कपाट शीतकाल के लिए 6 नवम्बर 2023 को बंद हो जायेंगे.
Credit- unsplash
कपाट बंद होने के बाद तुंगनाथ महादेव की डोली को शीतकाल के लिए मक्कू गाँव में लाया जाता है, शीतकाल में यहीं पर तुंगनाथ बाबा की पूजा-अर्चना होती है.
Credit- unsplash
Next- सर्दियों में उत्तराखंड घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगहें.
Credit- unsplash
पढ़ने के लिए धन्यवाद