विदेशी टूरिस्ट नहीं घूम सकते भारत के इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर

भारत में कई खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ देश-दुनिया से पर्यटक बड़ी संख्या घूमने आते हैं.

Credit- unsplash 

लेकिन भारत के उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा बेहतरीन हिल स्टेशन है जहाँ विदेशी पर्यटकों के घूमने पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. 

Credit- unsplash 

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के खूबसूरत चकराता हिल स्टेशन की, जो देहरादून के केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Credit- unsplash 

प्रकृति प्रेमियों के लिए चकराता हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है, यहाँ आप प्रकृति के साथ शांति और सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं. 

Credit- unsplash 

1866 में अंग्रेजों द्वारा स्थापित, चकराता अब एक भारतीय सेना की छावनी है, जिसमें विदेशी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। 

Credit- unsplash 

JOIN WHATSAPP GROUP

चकराता हिल स्टेशन से देववन तक का पैनोरमिक दृश्य, हिमालय की बर्फ से ढके दृश्य और चिरमिरी सनसेट के बेहद शानदार नज़ारे दिखाई देते हैं.

Credit- unsplash 

चकराता में आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और अन्य अनेक एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लेने दूर-दूर से टूरिस्ट यहाँ आते हैं.

Credit- unsplash 

चकराता हिल स्टेशन में आप उत्तराखंड का सबसे ऊँचा टाइगर वॉटरफॉल देखने जा सकते हैं, 

Credit- unsplash 

इसके अलावा आप चकराता में सनसेट के शानदार नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Credit- unsplash