Credit- Unsplash
07 November 2023
Credit- Unsplash
यहाँ हम बात करने वाले हैं भारत के पहले ऑल सीजन ट्रेक के बारे में, यदि आप भी सर्दियों में ट्रैकिंग के साथ-साथ बर्फ में मजे लेना चाहते हैं तो ये सबसे बेस्ट ट्रेक है.
Credit- Unsplash
ऋषिकेश-हरिद्वार से ये ट्रेक कम्पलीट करने के लिए आपको 3-4 दिन लगेंगे, ट्रेक का बेस चोपता हिल स्टेशन है.
Credit- Unsplash
ट्रेक की शुरुआत आप ऋषिकेश-हरिद्वार या देहरादून किसी भी शहर से कर सकते हैं, यहाँ से आपको उखीमठ के लिए बस या टैक्सी लेनी है.
Credit- Unsplash
उखीमठ से चोपता के लिए कोई सवारी गाड़ियाँ नहीं चलती हैं, यहाँ से आपको चोपता मार्केट तक टैक्सी बुक करनी होगी.
Credit- Unsplash
चोपता, देवरियाताल चंद्रशिला ट्रेक का बेस है, यहाँ से ट्रेक शुरू करिए और 3.5 km का ट्रेक करने पर आप पहुँचते हैं दुनिया के सबसे ऊँचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ में.
Credit- Unsplash
तुंगनाथ मंदिर से 1.5 km ट्रेक करने पर आप पहुँचते हैं चंद्रशिला पीक पर, यहाँ के सुन्दर दृश्य देखकर आपके पूरे ट्रेक की थकान उतर जाती है.
Credit- Unsplash
चंद्रशिला ऐसी जगह है जहाँ से आपको चारों ओर सिर्फ हिमालय ही दिखाई देता है, यहाँ से आप भारत के सबसे ऊँचे पहाड़ों में नंदा देवी, त्रिशूल, केदार डोम, चौखम्बा आदि को सिर्फ एक ही जगह से देख सकते हैं.
Credit- Unsplash
चंद्रशिला के पास में ही देवरियाताल लेक है, इस झील में हिमालय की परछाई दिखाई देती है और यह एकमात्र ऐसी झील है जो सर्दियों में बहुत अधिक ठण्ड या बर्फ गिरने पर भी फ्रीज नहीं होती है.
Credit- Unsplash
सारी गाँव, देवरियाताल का बेस कैंप है. यहाँ से 2.5 km का छोटा सा ट्रेक करके आप इस सुन्दर झील पर पहुँचते हो.
Credit- Unsplash
इस ट्रेक के दौरान आपको रहने खाने की पूरी व्यवस्था चोपता वैली और सारी गाँव में मिल जाती है. सारी गाँव में आप होमस्टे में रुक सकते हैं और यहाँ के लोकल फ़ूड को एन्जॉय कर सकते हैं.