photo- Unsplash
29 NOVEMBER 2023
Photo- unsplash
दिसंबर में घूमने के लिए ये हैं भारत की कुछ बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, वादियाँ जन्नत से कम नहीं.
Photo- unsplash
यदि आप Adventure के साथ-साथ Spirituality में भी रूचि रखते हैं तो आपके लिए ऋषिकेश-हरिद्वार बेस्ट जगह हो सकती है.
Photo- unsplash
उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन सर्दियों का अनुभव करने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है.
Photo- unsplash
ठण्ड के मौसम में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप गोवा की भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं, सर्दियों में घूमने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Photo- unsplash
सर्दियों में दिसम्बर के महीने आप जैसलमेर घूमने जा सकते हैं, सर्दियों में यहाँ का मौसम सुहावना बना रहता है.
Photo- unsplash
चाय के बागानों और हिमालय के सुन्दर दृश्यों के लिए फेमस दार्जिलिंग दिसम्बर में घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है.
Photo- unsplash
सर्दियों में मनाली घूमने वालों की संख्या हजारों में होती है, यहाँ विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं, आप भी सर्दियों में मनाली की ट्रिप कर सकते हैं.
Photo- unsplash
दिसम्बर में घूमने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर एक अच्छी जगह है, जयपुर प्राचीन किलों, महलों और अपने रिच कल्चर के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
Thanks For Reading
Next- जोधपुर में घूमने की ये हैं सबसे बेहतरीन जगहें, नजारे बेहद खूबसूरत