सर्दियों में कश्मीर घूमने की 6 बेहद खूबसूरत जगहें 

Credit- Unsplash

Photo- unsplash 

धरती पर स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है, यहाँ हम आपको कश्मीर की 6 सबसे अधिक लोकप्रिय और फेमस जगहों के बारेमें बता रहे हैं.

श्रीनगर 

श्रीनगर कश्मीर में सबसे आकर्षक जगह है श्रीनगर को ‘हेवन ऑन अर्थ’ के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इसे कश्मीर का सबसे आकर्षक स्थान माना गया है। श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की राजधानी भी है श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित है 

गुलमर्ग 

गुलमर्ग समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ और हर-भरे घास के बहुत ही खूबसूरत मैदान स्थित है गुलमर्ग पहाड़ियों और घाटियों से घिरी हुई एक सुन्दर जगह है

सोनमर्ग 

सोनमर्ग को इसकी खूबसूरती के कारण जम्मू कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में शामिल किया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता, लुभावनी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा सोनमर्ग पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान 

दाचीगाम 1,700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है यह भारत का सबसे ऊँचा आरक्षित वन है। इस पार्क में हरे भरे वातावरण और सुंदर वनस्पतियों के साथ-साथ दुर्लभ प्रजातियां भी पाई जाती हैं। 

शालीमार बाग़ 

श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित शालीमार गार्डन है यह गार्डन 31 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और चारों तरफ चीड़ पेड़ों से घिरा हुआ है। इसे मुगल बादशाह जहाँगीर ने बनवाया था। 

कुपवाड़ा 

श्रीनगर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह अपनी खूबसूरत घाटी की वजह से मशहूर है । यदि आप कश्मीर आए तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल जरूर करिएगा। लोलब घाटी प्रकृति का एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत रूप दिखाती है।