Tourist Places of Kashmir: धरती पर स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है, यहाँ न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी हजारों-लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. विदेशी लोगों को बर्फ से ढकी कश्मीर की वादियाँ खूब आकर्षित करती हैं. कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए इसे ‘भारत का स्विट्ज़रलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है.
यदि आप कभी कश्मीर घूमने गए हो तो आपको यहाँ की ख़ूबसूरती के बारे में अच्छे से पता होगा. लेकिन यदि आप अभी भी कश्मीर की वादियों से अनजान हैं तो आपको जरुर ही यहाँ घूमने का प्लान बनाना चाहिए. कश्मीर में घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है. यहाँ का हरा-भरा और शांत वातावरण, शुद्ध पानी की झीलें, खुशमिजाज लोग और कश्मीर का लोकल फ़ूड पूरी दुनिया में मशहूर है, आज के आर्टिकल में हम आपको कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खूबसूरत जगहों (Top 10 Tourist Places In Kashmir) के बारे में विस्तार से बतायेंगे.
कश्मीर में घूमने की जगह- Tourist Places In Kashmir In Hindi
श्रीनगर – Srinagar In Kashmir
श्रीनगर कश्मीर में सबसे आकर्षक जगह है श्रीनगर को ‘हेवन ऑन अर्थ’ के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इसे कश्मीर का सबसे आकर्षक स्थान माना गया है। श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की राजधानी भी है श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित है यह एक प्राकृतिक स्थलों का एक सुंदर आकर्षक दृश्य पेश करता है।
श्रीनगर में पर्यटक हाउसबोट से भी बहुत इंजॉय करते हैं यहाँ पर पर्यटक बोट को किराए पर लेते हैं और पूरी डल झील का नजारा देखते हैं। यहाँ आने वाले हर पर्यटकों के बीच शिकारा की सवारी भी लोकप्रिय बनी हुयी हैं ज्यादातर पर्यटक इस सवारी का आनंद प्राप्त करते हैं।
अन्य पढ़ें- नए साल की शुरुआत में घूमिये कुल्लू मनाली की ये बेहद खूबसूरत जगहें
गुलमर्ग – GulMarg In Kashmir
गुलमर्ग समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ और हर-भरे घास के बहुत ही खूबसूरत मैदान स्थित है गुलमर्ग पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है गुलमर्ग कश्मीर के सबसे आकर्षक जगह में से एक है इसकी सुंदरता के कारण ही यहां पर बॉलीवुड की काफी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।
गुलमर्ग पूरे एशिया में एक फेमस स्किन डेस्टिनेशन भी है और इसी के साथ-साथ गुलमर्ग में हाईएस्ट केवल कर प्रोजेक्ट भी है। गुलमर्ग में ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसे बहुत से कोर्स यहाँ पर उचित मूल्य पर कराए जाते हैं। गुलमर्ग अपनी खूबसूरती के कारण ही हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।
सोनमर्ग – SonMarg In Kashmir
यह श्रीनगर से 80 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है यह समुद्र तल से 2800 किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह खूबसूरत शहर जम्मू और कश्मीर में है। सोनमर्ग बर्फ से भरे मैदानों से घिरा हुआ है इसी के साथ-साथ यह है राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा हुआ है।
सोनमर्ग को इसकी खूबसूरती के कारण जम्मू कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में शामिल किया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता, लुभावनी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा सोनमर्ग पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।
और पढ़े: महाराष्ट्र में घूमने के लिए ये हैं सबसे फेमस हिल स्टेशन
पहलगाम – PahalGam In Kashmir
यह प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका नजारा किसी पेंटिंग से कम नहीं होता ऐसा लगता है मानो जैसे हम कोई पेंटिंग ही देख रहे हो। छोटे-छोटे हरे भरे पौधे, हरा भरा घना जंगल और पीछे ऊँचे ऊँचे पहाड़। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है अरु घाटी और बेताब घाटी पहलगाम मैं टूरिस्ट को बहुत आकर्षित करती है।
युसमर्ग – Yus Marg In Kashmir
युसमर्ग एक हिल स्टेशन है जो कश्मीर की घाटी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। कश्मीर की सुंदरता में युसमर्ग को भी शामिल किया जाता है। इसको स्विट्जरलैंड जैसा सुंदर बनाने के लिए छोटे-छोटे हरे भरे घास के मैदान और बड़े हरियाली के काफी पेड़ पौधे हैं। यहाँ पर सबसे खूबसूरत नजारा शाम का होता है आसमान में बादल और सूरज की किरणें एक साथ दिखाई देती है। यह स्थान ट्रैकिंग और घुड़सवारी के लिए भी मशहूर है।
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान – Dachigam National Park Kashmir
दाचीगाम 1,700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है यह भारत का सबसे ऊँचा आरक्षित वन है। इस पार्क में हरे भरे वातावरण और सुंदर वनस्पतियों के साथ-साथ दुर्लभ प्रजातियां भी पाई जाती हैं।
वन्य जीव प्रेमियों को यह जगह अपनी ओर और आकर्षित करती है। यदि आप अपने दोस्त या परिवार के साथ कश्मीर का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यहाँ जरूर आइये यह पार्क आपके परिवार और दोस्तो के साथ अच्छे टाइम बिताने में मदद करेगा।
जरूर पढ़ें- उत्तराखंड का खिर्सू हिल स्टेशन है बेहद खूबसूरत, सर्दियों में जरुर जायें घूमने
पुलवामा – Pulvama In Kashmir
कश्मीर की बात हो रही है और सेबों की बात ना हो यह तो हो ही नहीं सकता। पुलवामा श्रीनगर में छोटा सा शहर है और यह सेब के बागों के लिए प्रसिद्ध है। पुलवामा में प्राकृतिक झरने एवं प्राकृतिक घाटिया भी इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। गर्मियों में ट्रैकिंग और सर्दियों में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के कारण यह पर्यटकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेह लद्दाख – Leh Laddakh In Hindi
लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर के अंदर आने वाला एक ऐसा स्थान है जहाँ पर हर भारतीय आने की ख्वाहिश रखता है आज के युवाओं में यह स्थान नंबर 1 पर है। दोस्तों के साथ बाइक राइडिंग करने का यह बहुत ही अच्छा स्थान है। यहाँ पर आप सुंदर वादियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। हिमालय और काराकोरम से गिरा ले लद्दाख वास्तव में पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा है यहाँ का खूबसूरत नजारा आपको स्वर्ग के नजारे के जैसा दिखाई देगा।
शालीमार बाग़ – Shalimaar Baag In Kashmir
श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित शालीमार गार्डन है यह गार्डन 31 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और चारों तरफ चीड़ पेड़ों से घिरा हुआ है। इसे मुगल बादशाह जहाँगीर ने बनवाया था।
शालीमार बाग का मुख्य आकर्षण ‘चीनी खाना’ हैं। पुराने जमाने में इन ‘चीनी खानों’ में रात में तेल के दीपक जलाए जाते थे जिससे चकाचौंध दृश्य पैदा होता था तथा पूरा बाग रोशनी से खिल उठाता था। यह नजारा बहुत खूबसूरत लगता है। आप भी कश्मीर आए तो एक बार शालीमार बाग जरूर आएगा।
और पढ़े: मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल
कुपवाड़ा – Kupwara In Kashmir
श्रीनगर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह अपनी खूबसूरत घाटी की वजह से मशहूर है । यदि आप कश्मीर आए तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल जरूर करिएगा। लोलब घाटी प्रकृति का एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत रूप दिखाती है।
कश्मीर कैसे जाएं?- How To Reach Kashmir In Hindi
जम्मू कश्मीर पहुंचना बहुत ही मुश्किल है नहीं यह सिर्फ एक भ्रम है जम्मू और कश्मीर पहुंचना बहुत ही आसान है जम्मू और कश्मीर जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन बस, सभी उपलब्ध हैं
फ्लाइट से कश्मीर कैसे जाए – How To Reach Kashmir By Flight In Hindi
यदि आप जम्मू कश्मीर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं यह प्रदेश जम्मू कश्मीर का एकमात्र हवाई अड्डा है। श्रीनगर तक पहुंचाने के लिए आपको दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद जैसे शहरों से भी फ्लाइट मिल सकती है तो आप आसानी से फ्लाइट के जरिए कश्मीर में पहुँच सकते हैं।
फ्लाइट से कश्मीर कैसे जाए – How To Reach Kashmir By Air In Hindi
यदि आप ट्रेन से जम्मू कश्मीर जाना चाहते हैं तो श्रीनगर से सबसे करीब रेलवे स्टेशन जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशन है। यहाँ तक पहुंचाने के लिए आप दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ट्रेन पकड़ सकते हैं और आसानी से पहुँच सकते हैं।
सड़क मार्ग से कश्मीर कैसे जाये – How To Reach Kashmir By Road In Hindi
यदि आप बस से जम्मू कश्मीर जाना चाहते हैं तो दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए बहुत सी बसें चलती हैं जो सीधा दिल्ली से श्रीनगर में ही उतारती यह सफर काफी लंबा हो जाता है जिसकी वजह से थकान बहुत हो जाती है और आपके ट्रिप में भी गड़बड़ी हो सकती है।
यदि आप जम्मू कश्मीर बस से ही जाना चाहते हैं तो पहले जम्मू, कटरा या उधमपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से चले जाए उससे आगे का सफर आप आसानी से कर सकते हैं इसमें आप बस के मजें भी ले सकते हैं और आपको थकान भी नहीं होगी।
जम्मू कश्मीर में कहाँ पर ठहरे?- Where To Stay In Kashmir In Hindi
जम्मू कश्मीर में जगह-जगह पर बहुत से ऐसे होटल है जहाँ पर आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं और बहुत ही कम खर्च पर आप वहाँ पर अपना समय गुजार सकते हैं। यह होटल जम्मू कश्मीर के सभी शहरों में स्थित होते हैं श्रीनगर जैसे बड़े शहर में यह होटल मौजूद है। हर साल टूरिस्ट इन्हीं होटलों में अपना समय गुजार कर घूमने का मजा लेते हैं तो आप इस बात की टेंशन छोड़ दें की हमें रुकना कहाँ पर है जम्मू कश्मीर आपको बहुत ही कम खर्च में होटल की सुविधा प्रदान करता है।
जम्मू कश्मीर का भोजन- Kashmir Food In Hindi
जम्मू कश्मीर में घूमने जाए तो क्या खाएं अब आप इस बात की भी टेंशन छोड़ दीजिए क्योंकि जम्मू कश्मीर आपके लिए तरह-तरह के व्यंजन लेकर आया है।रोगन जोश, गोश्तबा, कश्मीरी गाद, मोदक पुलाव, थुक्पा, खंबीर आदि बहुत ही स्वादिष्ट खाने आपको कश्मीर में मिल जाएंगे। यह खाना स्पेशल कश्मीर का है आपने और कहीं भी खाए होंगे लेकिन कश्मीर में आपको इनका स्वाद अलग ही देखने को मिलेगा। तो आप इन भोजन को भी एक बार जरूर ट्राई करिएगा यह कश्मीर की शान को और भी बढ़ाते हैं।
तो कैसा लगा आपको कश्मीर? जाने का मन हुआ ना? सामने से देखने पर यह और भी ज्यादा सुंदर है इसकी सुंदरता को लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता है सिर्फ हम बता सकते हैं कि यह कश्मीर में है आप एक बार कश्मीर में जरूर जाएं और उसकी सुंदरता का नजारा आप अपनी आँखों से देखिए।आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। यदि आपको कश्मीर से जुड़े किसी भी बात के बारे में कोई भी प्रश्न करना है तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सवाल छोड़ सकते हैं हम आपको जवाब दे देंगे।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |