Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

About us

Char Dham Yatra क्या है?

चार धाम यात्रा, देश में होनी वाली धार्मिक और पवित्र यात्राओं में से एक है, उत्तराखंड में स्थित चार मंदिरों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को चार धाम के नाम से जाना जाता है। हर वर्ष केवल 6 माह के लिए ही चारों धामों के कपाट खोले जाते हैं और इस दौरान लाखों लोग चार धाम यात्रा करते हैं।

मेरी वेबसाइट का नाम Char Dham Yaatra क्यों है?

अपनी वेबसाइट का नाम chardhamyaatra.in रखने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है, मैं उत्तराखंडऔर देश के विभिन्न Travel Places के बारे में एक वेबसाइट शुरू करना चाहता था, जहाँ में पर्यटन में रूचि रखने वाले लोगों को अलग-अलग जगहों के बारे में बता सकूँ और लोग उत्तराखंड और देश के बहुत सारे Hidden Places के बारे में भी जान सकें। जब मैंने अपनी ये वेबसाइट शुरू की तो उसके कुछ ही समय बाद चार धाम यात्रा शुरू होने वाली थी, ऐसे में मेरे मन में विचार आया कि उत्तराखंड के चारों धाम, मंदिर होने के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी हैं, तो क्यूँ न अपनी इस वेबसाइट की शुरुआत चार धामों के बारे में लिखने से की जाए। यही वजह है कि मैंने अपनी वेबसाइट का नाम Char Dham Yaatra रखा।

हमारी वेबसाइट में हम यात्रा से सम्बंधित जानकारी साझा करने का प्रयास करेंगे जिससे आप सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान काम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। और अगर आपके पास यात्रा की सटीक जानकारी पहले से ही उपलब्ध रहेगी तो आपको यात्रा के दौरान कोई असुविधा नहीं होगी।

मैं कौन हूँ- Vinod Singh

मेरा नाम विनोद रावत है और में उत्तराखंड के जनपद Rudraprayag का रहने वाला हूँ। मैंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल से अपनी स्नातक की पढाई की है। स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद govt. Industrial Training institute Rudraprayag से electronic mechanic trade में ITI किया।

आईटीआई पूरा होने के बाद मैंने महिंद्रा लिमिटेड, हरिद्वार में अपनी पहली जॉब की। वहां 1 साल जॉब करने के बाद मैं apprenticeship के लिए पंजाब गया और Bhakra Beas Management Board (BBMB) लुधिआना से 1 साल की अप्रेंटिसशिप complete की। फिर मैंने टेलीकॉम सेक्टर में 1 साल जॉब की, लेकिन मुझे इस जॉब में interest नहीं आ रहा था और में online job सर्च करता रहता था, तो मुझे ब्लॉगिंग के बारे में पता लगा।

मेरा बचपन से ही लिखने में थोड़ा बहुत interest रहा है। इसी वजह से मैंने अपना ब्लॉग शुरू करने की सोची। शुरुआत में मैंने google के free platform blogspot.com पर Jivani Jagat नाम से एक ब्लॉग शुरू किया जहां मैं खबरों में रहे famous personalities की biography लिखता था। इसके अतिरिक्त मैंने दो अन्य वेबसाइट पर भी काम किया लेकिन ज्यादा अनुभव न होने की वजह से सब साइट्स fail रहीं। जब मुझे महसूस हुआ कि blogspot.com पर काम करना wordpress के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है, तो मैंने वर्डप्रेस पर स्विच करना बेहतर समझा और फिर मैंने अपने नयी वेबसाइट बनाई। ये मेरी अब तक की चौथी वेबसाइट है।

Char Dham Yaatra वेबसाइट पर आपको उत्तराखंड, भारत और दुनिया के विभिन्न Travel Places और Tourists Attractions के बारे में बताया जायेगा।

Vinod Singh Details

NameVinod Singh
PlaceRudraprayag, Uttarakhand
Facebook PageClick Here
InstagramClick Here
YoutubeClick Here
Join Whatsapp Group 👉