कर्नाटक का मैसूर शहर ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, यहाँ घूमने के लिए भव्य महल, किले, विशाल बगीचे और अनेक मंदिर हैं.
यदि आप भी मैसूर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको मैसूर की 6 बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं.
मैसूर पैलेस को अम्बा विलास पैलेस की रूप में भी जाना जाता है, यह पैलेस देश की सबसे भव्य स्थापत्य इमारतों में से एक है.
इस पैलेस का निर्माण 1912 वोडेयार राजवंश के 24 वें शासक की लिए किया गया था. इसे देश के सबसे बड़े महलों में गिना जाता है.
मैसूर का वृन्दावन गार्डन पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है, इस गार्डन में घूमने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यह गार्डन 1932 में बनवाया गया था.
जगमोहन पैलेस मैसूर के शाही शहर में स्थित एक शानदार ईमारत है, इस पैलेस के नाम के साथ एक शानदार इतिहास जुड़ा हुआ है.
यह चर्च मैसूर के सर्वाधिक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है, इस चर्च का इतिहास 200 से अधिक वर्ष पुराना है.
मैसूर का रेल संग्रहालय देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट यहाँ आते हैं, यह एक अलग किस्म का बेहतरीन संग्रहालय है.
त्रिनेश्वर देवता को समर्पित यह मंदिर मैसूर किले के बाहर स्थित है, त्रिनेश्वर का अर्थ तीन आँखों वाले शिव से है.
Thanks For Reading
Next- इस बार होली में घर पर बनाएं ये 7 टेस्टी स्नैक्स