Credit- Unsplash
11 November 2023
भारत एक विविधतापूर्ण देश है, यहाँ की अधिकांश जनता आज भी गाँवों में निवास करती है.
Credit- google
आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे गाँव के बारे में बताएंगे जहाँ आज भी किसी के घर में पक्की छत नहीं है, पक्की छत बनाने के लिए लोगों में डर का माहौल रहता है.
Credit- unsplash
गुजरात के कच्छ क्षेत्र में स्थित इस गाँव का नाम सनोसरा है, चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे इस गाँव में लगभग 500 घर हैं.
Credit- unsplash
लगभग 500 साल पुराना यह गाँव कच्छ के सबसे पुराने गांवों में से एक है.
Credit- google
कच्छ क्षेत्र भूकंपीय जोन में स्थित है। इस क्षेत्र में आए भूकंपों से हजारों घर तबाह हो चुके हैं। माना जाता है कि, भूकंप के डर से सनोसरा गांव के लोग पक्की छत न बनाकर पतरा वाले घरों में रहते हैं।
Credit- google
पतरा वाले घरों की छत पतले लोहे के पाइपों से बनी होती है। इन पाइपों को एक दूसरे से बांधकर मजबूत किया जाता है। इन घरों की छतें काफी हल्की होती हैं, इसलिए भूकंप के दौरान इन्हें नुकसान नहीं होता है।
Credit- google
गांव में बुजुर्गों का मानना है कि जो लोग पक्की छत के मकान बनाते हैं, वो सुध-बुध खो बैठते हैं और उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई।
Credit- google