03 November 2023

इस विंटर सीजन घूमिये उत्तराखंड की ये जन्नत जैसी खूबसूरत जगहें

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

यदि आप भी विंटर सीजन में कुछ बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमकर अपनी सर्दियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको इन जगहों पर जरुर घूमना चाहिए

Pic Credit- unsplash

चोपता हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्रतल से 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह हिल स्टेशन  इनता ज्यादा खूबसूरत है कि इसे "मिनी स्विट्ज़रलैंड" तक कहा जाता है।

चोपता हिल स्टेशन

Pic Credit- unsplash

नैनीताल को झीलों की नगरी कहा जाता है, यहाँ आप बोटिंग के साथ-साथ सुन्दर नजारों का आनंद ले सकते हैं, सर्दियों में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहाँ जरुर ट्रिप प्लान करें

नैनीताल झील

Pic Credit- unsplash

कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक सुन्दर पर्यटन स्थल है, यहाँ से आप हिमालय के त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी और पंचचुली जैसी अनेक सुन्दर पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। 

कौसानी हिल स्टेशन

Pic Credit- unsplash

बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक सुन्दर पर्यटन स्थल है। बिनसर चारों ओर से बर्फ की ऊँची-ऊँची पहाड़ियों से ढका है, बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी ये पहाड़ियां बिनसर को और भी खूबसूरत बना देती हैं।  

बिनसर हिल स्टेशन 

Pic Credit- unsplash

रानीखेत उत्तराखंड का कम भीड़भाड़ वाला खूबसूरत पर्यटन स्थल है, रानीखेत में आप एक अलग प्रकार की शांति और सुकून महसूस करते हैं, यहाँ के मनमोहक दृश्य देख कर आपका भी यहाँ से वापस आने का दिल नहीं करेगा.

रानीखेत