30 october 2023

भारत में इन जगहों पर होती है सबसे ज्यादा बर्फ़बारी, नज़ारे जन्नत से सुन्दर

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

लद्दाख

सर्दियों में लेह-लद्दाख घूमने का अलग ही मजा है, यहाँ अक्टूबर से ही बर्फ गिरनी शुरू हो जाती है और अप्रैल तक बर्फ रहती है, आप सर्दियों में लद्दाख की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

औली, उत्तराखंड

औली, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है, औली, स्कीइंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए विश्वभर में फेमस है.

Pic Credit- unsplash

गुलमर्ग, कश्मीर

गुलमर्ग, भारत की सबसे सुन्दर जगहों में से एक है, सर्दियों में आपको यहाँ चारों ओर बर्फ ही बर्फ देखने को मिलती है, देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी हिमालय की सुन्दर चोटियाँ पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.

Pic Credit- unsplash

मनाली, हिमाचल प्रदेश 

मनाली, हिमाचल प्रदेश और भारत का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, सर्दियों में भारी बर्फ़बारी होने से मनाली की सुन्दरता चार गुना बढ़ जाती है, आप यहाँ अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

मसूरी, उत्तराखंड

पहाड़ों की रानी मसूरी उत्तराखंड के देहरादून शहर से 35 km की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, सर्दियों में होने वाली बर्फ़बारी मसूरी की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देती है.

Pic Credit- unsplash

तवांग, अरुणाचल

तवांग, भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है, यहाँ सालभर मौसम ठंडा बना रहता है और नवम्बर से ही यहाँ का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.

Pic Credit- unsplash

चोपता, उत्तराखंड

चोपता, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहाँ भगवान शिव का दुनिया में सबसे ऊँचाई पर स्थित मंदिर है, चोपता सर्दियों में उत्तराखंड घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

Pic Credit- unsplash

लाचुंग, सिक्किम

लाचुंग, सिक्किम का एक छोटा सा गाँव है. विंटर्स में यहाँ खूब बर्फ़बारी होती है, लाचुंग में देश के कोने-कोने से पर्यटक बर्फ का मजा लेने पहुंचते है. 

Thanks For Reading

Next- सिक्किम की ये 8 जगहें हैं दुनियाभर में मशहूर

Credit- Unsplash