January 26, 2024
By Char Dham Yatra
Photo- unsplash
Photo- unsplash
Photo- unsplash
गुलमर्ग की स्की ढलानों को पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है, इसी वजह से हर साल यहाँ विंटर सीजन में विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
Photo- unsplash
गुलमर्ग का अर्थ है- फूलों का मैदान, यहाँ कई प्रकार के फूलों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
Photo- unsplash
कहा जाता है कि मुग़ल काल में जहांगीर ने गुलमर्ग से कई तरह के फूल के पौधों को लाकर अपने बगीचों में लगाया था.
Photo- unsplash
चक वंश के सुल्तान सलमान यूसुफ शाह ने 16 वीं सदी में इस जगह का नाम गुलमर्ग रखा था.
Photo- unsplash
टूरिस्ट यहाँ की स्ट्रॉबेरी वैली की सैर करने हजारों की संख्या में आते हैं.
कश्मीर की ये 10 फेमस जगहें हैं बेहद खूबसूरत, पूरी दुनिया से यहाँ घूमने आते हैं पर्यटक