इसलिए पूरी दुनिया में मशहूर है कश्मीर का गुलमर्ग हिल स्टेशन

January 26, 2024

By Char Dham Yatra

Photo- unsplash 

गुलमर्ग हिल स्टेशन कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन है.

Photo- unsplash 

यह हिल स्टेशन समुद्रतल से करीब 2730 फीट की ऊँचाई पर स्थित है

Photo- unsplash 

गुलमर्ग की स्की ढलानों को पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है, इसी वजह से हर साल यहाँ विंटर सीजन में विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

Photo- unsplash 

गुलमर्ग का अर्थ है- फूलों का मैदान, यहाँ कई प्रकार के फूलों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

Photo- unsplash 

कहा जाता है कि मुग़ल काल में जहांगीर ने गुलमर्ग से कई तरह के फूल के पौधों को लाकर अपने बगीचों में लगाया था.

Photo- unsplash 

चक वंश के सुल्तान सलमान यूसुफ शाह ने 16 वीं सदी में इस जगह का नाम गुलमर्ग रखा था. 

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

Photo- unsplash 

टूरिस्ट यहाँ की स्ट्रॉबेरी वैली की सैर करने हजारों की संख्या में आते हैं. 

कश्मीर की ये 10 फेमस जगहें हैं बेहद खूबसूरत, पूरी दुनिया से यहाँ घूमने आते हैं पर्यटक