भूल जाओगे शिमला-मनाली, एक बार घूम लो इन हिल स्टेशनों पर

उत्तराखंड में घूमने के लिए अनगिनत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल हैं, जहाँ हर वर्ष हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. 

उत्तराखंड की प्राकृतिक सुन्दरता और यहाँ से दिखने वाली हिमालय की ऊँची-ऊँची चोटियों के मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं,.

चलिए आपको उत्तराखंड के कुछ बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया था और यह भारत का पहला हिल स्टेशन भी है.  मसूरी इतना खूबसूरत है कि इसे "पहाड़ों की रानी" भी कहा जाता है. 

मसूरी

बागेश्वर, उत्तराखंड राज्य का एक खूबसूरत जिला है, जो कि चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के साथ बॉर्डर साझा करता है. बागेश्वर में बहने वाली गोमती और सरयू नदी पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. 

बागेश्वर 

अल्मोड़ा, उत्तराखंड का एक जिला होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है. अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट (Zero Point), कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर टेम्पल, कसार देवी मंदिर, चितई मंदिर और बिनसर हिल स्टेशन जैसे अनेक पर्यटन स्थल हैं

अल्मोड़ा 

Join our WhatsApp group

यह हिल स्टेशन "पहाड़ों की रानी मसूरी" से केवल 31 km की दूरी पर स्थित है. हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में धनौल्टी घूमने आते हैं, यहाँ का शांतिपूर्ण वातावरण लोगों को खूब आकर्षित करता है. 

धनौल्टी  

चोपता हिल स्टेशन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. चोपता से 3.5 km का ट्रेक करने पर आप पंचकेदार में से तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव के मंदिर पहुँचते हैं,

चोपता