31 october 2023

उत्तराखंड में स्थित माँ सुरकंडा का खूबसूरत मंदिर

Pic Credit- Social media

Pic Credit- Social media

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, यहाँ अनेकों मंदिर है जहाँ हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है

Pic Credit- Social media

ऐसा ही एक प्रसिद्द मंदिर उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित माँ सुरकंडा देवी का मंदिर है.

Pic Credit- Social media

टिहरी जिले में यह मंदिर "सुरकुट" पर्वत पर 10,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है.

Pic Credit- Social media

पौराणिक मान्यता है कि जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था तो भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के शरीर को 51 हिस्सों में खंडित कर दिया था.

Pic Credit- Social media

माता सती के शरीर के ये 51 हिस्से जिस भी जगह पर गिरे, वो स्थान शक्तिपीठ कहलाए, सुरकंडा 51 शक्तिपीठों में से एक है.

Pic Credit- Social media

सुरकंडा में माता सती का "सिर" गिरा था, इसलिए पहले इस जगह का नाम सिरकंडा था, बाद में परिवर्तन होकर इसे सुरकंडा कहा जाने लगा.

Pic Credit- Social media

अन्य मंदिरों से पृथक सुरकंडा मंदिर में प्रसाद के रूप में एक स्थानीय पेड़ "रौंसली " की पत्तियां वितरित की जाती हैं.

Pic Credit- Social media

यह मंदिर "पहाड़ों की रानी" मसूरी से लगभग 40 km की दूरी पर स्थित है.

Pic Credit- Social media

सुरकंडा देवी मंदिर के कपाट वर्षभर खुले रहते हैं और यहाँ से हिमालय की दुर्लभ चोटियों के भव्य दर्शन होते हैं.

Pic Credit- Social media

नवरात्रे और दशहरे में सबसे ज्यादा श्रद्धालु माता सुरकंडा के मंदिर पहुँचते हैं.

Pic Credit- Social media

यदि आप भी देहरादून या मसूरी के नजदीक हैं तो सुरकंडा माता मंदिर के दर्शन करने अवश्य जायें, आपको एक अनूठी शक्ति का अनुभव होगा.

Pic Credit- Social media

मंदिर पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले देहरादून पहुंचना होगा, यहाँ से मंदिर की दूरी 65 km है, सुरकंडा बेस से आप रोपवे या पैदल ट्रेक (2.5) से मंदिर तक पहुँच सकते हैं

Thanks For Reading

Next- एकमात्र मंदिर जहाँ माँ काली रहती हैं अपनी बहनों के साथ

Credit- Unsplash