July 04, 2024

उत्तराखंड के छिपे हुए कुछ बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

भारतीय राज्य उत्तराखंड खूबसूरत पर्यटन स्थलों और हिल स्टेशनों के लिए दुनियाभर में फेमस है

Pic Credit- unsplash

उत्तराखंड में घूमने के लिए आपको मसूरी, नैनीताल, चोपता, बिनसर और कौसानी जैसे अनेक खूबसूरत जगहें मिल जाएँगी.

Pic Credit- unsplash

लेकिन यहाँ हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो अभी भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं.

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

पंगोट, नैनीताल

पंगोट उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 20 km की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन है. यहाँ आप अनेक प्रकार की पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

खिर्सू, पौड़ी

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में खिर्सू, लैंसडाउन से 92 km दूर स्थित एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, खिर्सू की खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है.

Pic Credit- unsplash

मर्चुला, उत्तराखंड

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 100 km दूर स्थित यह खूबसूरत जगह किसी प्राकृतिक खजाने से कम नहीं है, नैनीताल से यहाँ तक टैक्सी से पंहुचा जा सकता है, पर्यटक अभी भी इस जगह से अनजान हैं

Pic Credit- unsplash

भीमताल, उत्तराखंड

भीमताल झील, नैनीताल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत झील है. यह झील नैनी झील से भी बड़ी है. भीमताल में बीच में स्थित टापू पर्यटकों में पर्मुख आकर्षण का केंद्र है.

Pic Credit- unsplash

कानाताल, उत्तराखंड

कानाताल, उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.