03 November 2023

क्या आप भी कम बजट में खूबसूरत जगहें घूमना चाहते हैं? ये जगहें हैं बेस्ट 

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

भारत में घूमने की खूबसूरत जगहों की कोई कमी नहीं है, लेकिन लो बजट के चलते हम किसी शानदार जगह पर ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं.

Pic Credit- unsplash

यदि आप भी लो बजट के चलते कहीं घूमने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो यहाँ हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप बहुत कम पैसों में घूम कर आ सकते हो

Pic Credit- unsplash

ओड़िशा के चंद्रगिरी को यहाँ का छोटा तिब्बत कहा जाता है, चंद्रगिरी का शांतिपूर्ण और सुकून से भरा वातावरण यहाँ आने वाले पर्यटकों को बड़ा मोहित करता है.

चंद्रगिरी, ओड़िशा 

Pic Credit- unsplash

गजब की वास्तुकला का नमूना पेश करता खजुराहो, मध्यप्रदेश के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यहाँ मंदिर पर उकेरी गयी गजब की कलाकारी देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जायेंगे.

खजुराहो, मध्यप्रदेश

Pic Credit- unsplash

लेह-लद्दाख घूमना हर किसी का ड्रीम होता है, लद्दाख की खूबसूरती से किसी से छिपी नहीं है. यदि आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो लेह-लद्दाख को अपनी लिस्ट में जरुर शामिल करें. सर्दियों में घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है.

लेह-लद्दाख

Pic Credit- unsplash

काजीरंगा नेशनल पार्क में आप जानवरों की बहुत सारी प्रजातियों को देख सकते हैं और उनकी फोटो ले सकते हैं. यह नेशनल पार्क वर्ल्ड हेरिटेज साईट है.

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

Pic Credit- unsplash

चोपता हिल स्टेशन उत्तराखंड के प्रसिद्द जगहों में से एक है, आप सर्दियों में यहाँ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सर्दियों में बर्फ पड़ने से यहाँ के नजारे बेहद खूबसूरत हो जाते हैं.

चोपता हिल स्टेशन, उत्तराखंड

Pic Credit- unsplash

अगर आप बीच (beach) पर घूमने से शौक़ीन हैं तो आपके लिए वेलस, महाराष्ट्र सबसे शानदार जगहों में से एक है.

वेलस, महाराष्ट्र