मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है, यहाँ से बर्फ से ढके हिमालय के शानदार नज़ारे दिखाई देते हैं.
योगा कैपिटल ऋषिकेश, सर्दियों में घूमने के सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ऋषिकेश मैडिटेशन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट प्लेस है.
औली, नंदा देवी पर्वत के विहंगम दृश्यों और स्कीईंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्द है.
कैपिटल सिटी देहरादून, सर्दियों के मौसम में आस-पास के पर्यटन स्थलों को एक्स्प्लोर करने के लिए सबसे अच्छा बेस कैंप है, यहाँ से आप चकराता, मसूरी जैसे ट्रेवल प्लेसेस पर घूमने जा सकते हैं.
नैनीताल को झीलों की नगरी कहा जाता है, नैनी झील में आप बोटिंग करते हुए आस-पास की बर्फीली पहाड़ियों के सुन्दर नजारों को देखने का आनंद ले सकते हैं.
हरिद्वार में हर शाम को भव्य गंगा आरती होती है, इस आरती को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ आता है. कड़ाके की ठण्ड में भी ये भीड़ कम नहीं होती है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की हरियाली और पास में बहती हुई नदियाँ यहाँ आने वाले पर्यटकों को अलग अनुभव देती है, यहाँ जंगली जानवरों की बहुत सी प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं.
चोपता इतना खूबसूरत स्थान है कि इसे भारत का "मिनी स्विट्ज़रलैंड" कहा जाता है. पूरी दुनिया में भगवान शिव का सबसे ऊँचाई पर स्थित मंदिर यहीं है.
लैंसडाउन एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यह चारों ओर से देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा है, जो इसकी सुन्दरता को चार चाँद लगा देते हैं.
अल्मोड़ा, उत्तराखंड के कुमांऊ क्षेत्र स्थित है, यहाँ आप बहुत सारे पर्यटन स्थलों और प्राचीन मंदिरों में घूम सकते हैं.
Thanks For Reading
Next- ये हैं शिमला की 4 बेस्ट जगहें, एक बार जरुर बनाएं घूमने का प्लान