Kedarnath Helicopter Booking 2024: इस बार चार धाम यात्रा और केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह चरम पर है. 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जायेंगे. इस बार भी बाबा केदार में तीर्थयात्रियों का तांता लगने की उम्मीद लगाई जा रही है.
चार धाम यात्रा के की भक्तों का उत्साह चरम पर है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग खुलते ही पहले दिन 52 हज़ार से अधिक टिकट बुक हो गए थे. बता दें कि केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2024) के लिए हेली सेवा के टिकटों के बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (IRCTC) को दी गई है. केदारनाथ धाम में पिछले साल सबसे अधिक तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन करने के लिये आए थे. इस बार यह संख्या और अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) द्वारा हेली सेवा में हो रहे फर्जीवाड़े और हेली कंपनियों की मनमानी को रोकने के लिए लगातार दूसरे साल भी हेली सेवा की टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को दी है. IRCTC ने शनिवार दोपहर 12 बजे हेली सेवा की बुकिंग खोली. इस बार IRCTC ने 10 मई से 20 जून और फिर मानसून सीजन के बाद 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक के लिए बुकिंग शुरू की हैं. मई-जून के लिए लगभग 52,000 टिकट देर शाम तक फुल हो गए थे.
और पढ़ें- केदारनाथ धाम का इतिहास और कहानी
केदारनाथ यात्रा के लिए नौ कंपनियाँ देंगी हेली सेवा
यूकाडा के सीईओ सी रवि शंकर ने बताया कि इस बार केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के लिए तीन हैलीपैड से नौ कंपनियाँ हेली सेवाएं देंगी. पिछले साल हुई हेली दुर्घटना के बाद क्रेस्टल एविएशन की हेली सेवा को प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन इस बार फिर से क्रेस्टल एविएशन को हेली सेवा में शामिल कर लिया गया है. डीजीसीए द्वारा इस कंपनी को सिरसी हैलीपैड से उड़ान संचालन की अनुमति दी गयी है.
आईआरसीटीसी की इस वेबसाइट पर करें बुकिंग
यदि आप इस बार हेलीकाप्टर सेवा से केदारनाथ यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर बुकिंग करनी होगी. इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य वेबसाइट पर केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग नहीं होगी. इसके अलावा हेली कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग की सभी शर्तें स्पष्ट कर दी गयी हैं.
बता दें कि एक आईडी पर अधिकतम 6 यात्रियों के लिए ही बुकिंग की जा सकती है. 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का भी पूरा टिकट लगेगा, लेकिन बच्चे का वजन किसी एक अभिभावक के साथ जोड़ा जाएगा. दोनों का वजन मिला कर 80 किलो तक ही होना चाहिए. यदि वजन इससे ज्यादा है तो प्रति किलो 150 रूपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
हेली सेवा की किराया सूची भी जारी
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवा बुकिंग के साथ ही कंपनी ने हेली का किराया ही जारी कर दिया है. ये किराया प्रति व्यक्ति दोनों तरफ (आना-जाना) के लिए रहेगा.
गुप्तकाशी से केदारनाथ | 8126 रुपए |
सिरसी से केदारनाथ | 5772 रुपए |
फाटा से केदारनाथ | 5774 रुपए |
हेली सेवा के साथ-साथ अब ट्रेवल एजेंसियों के पास भी यात्रा की एडवांस बुकिंग होने लगी है. कुछ ट्रेवल एजेंसियों की बसों के पास तो सितम्बर तक के लिए बुकिंग आ चुकी है.
अब तक हो चुके हैं 11 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का उत्साह चरम पर है, यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही लोगों ने लाखों की संख्या में रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं. बता दें कि चार धाम यात्रा और हेमकुंड यात्रा के लिए अब तक 11,45,004 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. जिसमे सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 3,83,159 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं. बद्रीनाथ के लिए 3,26,677, गंगोत्री के लिए 2,14,302 और यमुनोत्री के लिए 2,05,561 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 15,315 तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं.