जब भी Hill Stations पर घूमने की बात आती है तो हमारे दिमाग में हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य सबसे पहले आते हैं, इन दोनों ही राज्यों में खूबसूरत हिल स्टेशनों की भरमार है। जहाँ उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी “मसूरी”, औली, नैनीताल और कौसानी जैसे प्रसिद्ध hill stations हैं तो वहीं हिमाचल के शिमला, मनाली धर्मशाला और कसोल जैसे हिल स्टेशन विश्व प्रसिद्द हैं।
Mini Israel Of India: आज के आर्टिकल में हम हिमाचल के कसोल हिल स्टेशन की बात करेंगे, हिमाचल के इस बेहतरीन हिल स्टेशन को “मिनी इजरायल” के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है।
कहा जाता है कि कसोल घूमने आने वाले पर्यटकों में इजराइली पर्यटक बड़ी संख्या (75%) में होते हैं, यहाँ पर आपको इजराइली खाने का जायका भी मिल जायेगा और ऐसा महसूस होगा की हम अपने देश में नहीं बल्कि विदेशों में घूमने आये हैं। तो फिर देर किस बात की, बस अपना बैग पैक कर लिए और निकल पड़िए हिमाचल के इस खूबसूरत कसोल हिल स्टेशन (hill station)की ओर। यदि आप एक बार कसोल घूमने चले गए तो आपको यहाँ से वापस आने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा, आप कसोल की प्राकृतिक सुन्दरता के इतने दीवाने हो जायेंगे कि आप बस यहीं के होकर रह जायेंगे।
हिमाचल के कसोल हिल स्टेशन की खूबसूरती न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र है, कसोल हिल स्टेशन के साथ-साथ एक खूबसूरत गाँव भी है, जिसकी प्राकृतिक सुन्दरता और शांतचित वातावरण इसे घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है।
कसोल हिल स्टेशन (hill station) पर सभी प्रकार के पर्यटक घूमने आते हैं, फिर चाहे वो प्रकृति प्रेमी हो, प्रेमी जोड़े हों या फिर दोस्त और परिवार वाले हों, सभी कसोल की सुन्दरता का दीदार करना चाहते हैं। यहाँ पर आप देशी और विदेशी दोनों प्रकार की कूजीन का आनंद ले सकते हैं।
इजराइली पर्यटकों का बड़ी संख्या में कसोल में घूमने आना इस hill station को और अधिक आकर्षक बनाता है, इस हिल स्टेशन पर आपको विदेशों जैसा माहौल देखने को मिलता है।
कसोल हिल स्टेशन की खास बात यह है कि यहाँ आपको हिमाचल के अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (शिमला-मनाली) की तरह भीड़ वाला माहौल देखने को नहीं मिलता है, इसलिए यदि आप भी शहर के शोरगुल वाले माहौल से तंग आकर किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो आपके लिए कसोल हिल स्टेशन सबसे बेस्ट विकल्पों में से एक है।
Moon Dance Cafe: “मिनी इजराइल” कसोल में आपको बहुत सारे इजराइली कैफ़े मिल जायेंगे जहाँ आप इजराइली जायके का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मून डांस कैफ़े की बात ही कुछ अलग है। इस कैफ़े की लोकेशन इसे खास बनाती है, यह कैफ़े हरे-भरे पहाड़ों और बगल में बहती हुई सुन्दर नदी के पास है, आप इमेजिन कीजिये ऐसी जगह पर सुबह की चाय की चुस्की लेने में क्या आनंद की अनुभूति होगी।