IRCTC Indore Tour Package: यदि आपको नई-नई जगहें एक्सप्लोर करना पसंद है और आपने अभी तक मध्यप्रदेश को एक्सप्लोर नहीं किया है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई शानदार जगहें है, हाल ही में आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश का एक टूर पैकेज (IRCTC Indore Tour Package) निकाला है, जिसमें आप दिसम्बर-जनवरी के दौरान मध्य प्रदेश के सैर कर सकते हैं.
IRCTC Indore Tour Package: मध्य प्रदेश, भारत के बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। जहां घूमने-फिरने वाली जगहों को कमी नहीं। ये जगह ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही धार्मिक यात्राओं के लिए भी मशहूर है। मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर का नाम तो सबसे साफ-सुथरी सिटीज़ में आता है। अगर आपने अभी तक मध्य प्रदेश नहीं देखा, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जहां आप बहुत ही कम बजट में कर सकते हैं यहां के कई खूबसूरत जगहों की सैर। जानें लें पैकेज डिटेल्स।
आईआरसीटीसी इंदौर टूर पैकेज की जानकारी- IRCTC Indore Tour Package Info
पैकेज का नाम | Indore Ujjain Mandu Ex Delhi |
पैकेज की अवधि | 4 रात और 5 दिन |
ट्रैवल मोड | फ्लाइट |
डेस्टिनेशन | इंदौर, मांडू, ओंकारेश्वर, उज्जैन |
कब से? | 19 दिसंबर 2023 और 24 जनवरी 2024 |
मिलेगी यह सुविधा- IRCTC Indore Tour Package Benefits
1. इस टूर पैकेज में आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट दी जाएँगी.
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मुहैया करायी जाएगी
3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा शामिल की गयी है.
4. IRCTC के इस टूर पैकेज में आप ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा भी मिलेगी।
5. घूमने-फिरने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा रहेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क- IRCTC Indore Tour Package Cost
IRCTC के इस पैकेज का शुल्क सबके लिए अलग-अलग रहने वाला है-
1. यदि आप इस पैकेज का अकेले लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा 34,220 रुपए चुकाने होंगे।
2. अगर दो लोग इस पैकेज को लेते हैं तो आपको 28,250 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. यदि तीन लोगों यात्रा कर रहे हैं तो उनको प्रति व्यक्ति 27,210 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 25,150 और बिना बेड के 22,950 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी- IRCTC Indore Tour Package Tweet
आईआरसीटीसी ने इंदौर, मध्य प्रदेश के इस टूर पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है, इस ट्वीट में बताया गया है कि यदि आप मध्य प्रदेश के मनोरम दृश्यों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है, आप इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग- IRCTC Indore Tour Package Booking
यदि आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं और बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये बुकिंग करनी होगी. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. यदि आपको इस पैकेज से जुडी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |