Year Ender 2023: इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसी हर साल कुछ ऐसे देशों का डेटा रिलीज़ करती हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा ट्रेवल करने जाते हैं. ये एजेंसियां पूरे साल टूरिस्ट का डेटा कलेक्ट करती हैं और साल के अंत में ये डेटा जारी कर देते हैं.
World No.1 Tourist Place : दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं है, जिनकी खूबसूरती हर किसी को अट्रैक्ट (Travel Places)करती है. हर कोई इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना चाहता है. हमारा देश भारत ऐसी कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेस से भरा पड़ा है, जो सभी तरह के सैलानियों को आकर्षित करते हैं. यदि बात करें भारत से बाहर की तो लोग बैंकॉक, पेरिस जैसी जगहों पर घूमना अधिक पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2023 में सबसे ज्यादा टूरिस्ट (Tourist Places) कहाँ घूमने गए? कुछ इंटरनेशनल ट्रेवल एजेंसियां हर साल इसका डेटा कलेक्ट करती हैं और अंत में ये डेटा जारी कर देती हैं. ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की तरफ से एक लिस्ट जारी की गयी है, इस लिस्ट में उन जगहों के बारे में बताया गया है जहाँ लोग इस साल सबसे ज्यादा घूमने गए, आइये जानते हैं इन खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशंस के बारे में.
1. हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong World No. 1 Tourist Place)
दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों (World’s most visited tourist Place in 2023) में पहले नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग है, पिछले साल की बात करें तो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सबसे ज्यादा लोग घूमने गए थे. इस साल हॉन्ग कॉन्ग ने बैंकॉक को पीछे छोड़ दिया है. बता दें इस साल 2023 में हॉन्ग कॉन्ग घूमने वालों की संख्या 26.6 मिलियन है. ये शहर 2023 में दुनिया की सबसे अधिक ट्रेवल वाली जगह बन गयी है.
Hong Kong में क्या खास है
1. हॉन्ग कॉन्ग का डिज्नीलैंड दुनियाभर के पर्यटकों में यहाँ की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है.
2. विक्टोरिया पीक शहर एक्सप्लोर करने के लिए एक बेस्ट जगह है.
3. यहाँ के हैनान आइलैंड पर बिग बुद्ध देखने को मिलते हैं.
4. मोंग कोक की व्यस्त सड़कें और मार्केट टूरिस्टों को खूब आकर्षित करते हैं.
5. यहाँ आप सिम्फनी ऑफ़ लाइट्स के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.
6. हॉन्ग कॉन्ग में देखने लायक कई ऐतिहासिक संग्रहालय जैसी फेमस जगहें हैं.
2. बैंकॉक (Bangkok)
पिछले साल सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में पहला स्थान रखने वाले बैंकॉक शहर को इस बार लोगों ने थोडा कम पसंद किया है और इस बार बैंकॉक दूसरे स्थान पर रहा है. साल 2023 में यहाँ 21.2 मिलियन लोग घूमने आये हैं. बता दें की बैंकॉक पांच बार सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला शहर रह चुका है.
3. लंदन (London)
इस साल लंदन घूमने जाने वालों की संख्या करीब 19.2 मिलियन रही है, ब्रिटेन का यह शहर आम लोगों का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स का भी बेहद पसंदीदा शहर बन गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 तक यहाँ 25 मिलियन लोग घूमने आ सकते हैं.
4. सिंगापुर (Singapore)
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में चौथे नंबर पर सिंगापुर है. इस साल यहाँ करीब 16.6 मिलियन टूरिस्ट घूमने गए हैं. बता दें कि सिंगापुर में हर साल लगभग 16 मिलियन लोग घूमने आते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें-