Places to Visit: यदि आप भी गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश की ट्रिप कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए पूरी दुनिया से टूरिस्ट हजारों-लाखों की संख्या में यहाँ आते हैं. यहाँ आपको कई बेहतरीन हिल स्टेशन और ट्रेवल डेस्टिनेशंस मिल जाएंगी. हिमाचल प्रदेश में घूमने की सबसे बेस्ट जगहों में शिमला, मनाली, कुल्लू और पालमपुर जैसी जगहें फेमस हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश की 6 बेस्ट जगहों के बारे में बता रहे हैं, यदि आप भी घूमने के शौक़ीन लोगों में से एक हैं तो आपको जीवन में एक बार इन जगहों को जरुर एक्सप्लोर करना चाहिए.
6. शिमला हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, यहाँ के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशनों और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है, समुद्रतल से शिमला की ऊँचाई 7238 फीट है. देवदार और ओक के पेड़ों से घिरा शिमला अपनी नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक महत्व के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहाँ हर सीजन में देश-विदेश से टूरिस्ट हजारों-लाखों की संख्या में घूमने आते हैं. शिमला में आप कुफरी, समर हिल, क्राइस्ट चर्च, शिमला राज्य संग्रहालय, हिमालयन बर्ड पार्क शिमला और कामना देवी मंदिर घूमने जा सकते हैं. गर्मियों में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए यह देश की सबसे शानदार जगहों में से एक है.
5. मनाली हिल स्टेशन
मनाली प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है, हिमाचल के इस खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Stations in India) में टूरिस्ट ट्रैकिंग, कैम्पिंग, स्कीईंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में शहर की भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए मनाली हिल स्टेशन जाते हैं, जबकि सर्दियों में बर्फ गिरने से मनाली की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं, फैमिली के साथ छुट्टियों में ट्रिप प्लान करने के लिए मनाली बेस्ट जगहों में से एक है.
4. कुल्लू हिल स्टेशन
कुल्लू हिल स्टेशन पूरे सालभर पर्यटकों की भीड़ से खचाखच भरा रहता है, हिमाचल के इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. हिमालय की बर्फ से ढकी सुन्दर चोटियों और देवदार, चीड के जंगलों से घिरा कुल्लू, इंडिया के टॉप हिल स्टेशंस में से एक है. कुल्लू घाटियों, सुरम्य स्थलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ आप कैम्पिंग, ट्रैकिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं.
3. डलहौजी हिल स्टेशन
डलहौजी हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा एक छोटा और सुन्दर शहर है, यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. डलहौजी में आप घास के मैदान, फूल, प्राकृतिक सुन्दरता, पाइन क्लैड घाटियों और सुन्दर नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं. इस जगह की स्कॉटिश और विक्टोरियन वास्तुकला आपको ब्रिटिश काल की याद दिलाएगा. डलहौज़ी हिमांचल प्रदेश की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है।
2. खज्जियार हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश के खज्जियार हिल स्टेशन की खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली होती है. खज्जियार की खूबसूरती देख इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यह धौलाधार पर्वत श्रृंखला का पठारी क्षेत्र है, जहां दूर-दूर तक हरियाली देखने को मिलती है. इस जगह आपको प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां नाग देवता को समर्पित खज्जी नागा मंदिर है. वीकएंड में अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.
1. पालमपुर
पालमपुर हिमाचल प्रदेश राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो देवदार के जंगलों और चाय के बागानों से घिरा हुआ है। पालमपुर शहर में कई नदियाँ बहती हैं इसीलिए यह शहर पानी और हरियाली के अद्भुत संगम के लिए भी जाना-जाता है। राजसी धौलाधार रेंजों के बीच स्थित पालमपुर अपने चाय बागानों और चाय की अच्छी गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
पालमपुर को पहली बार अंग्रेजो द्वारा देखा गया था जिसके बाद इसे एक व्यापार और वाणिज्य के केंद्र के रूप में बदल दिया गया। इस शहर में स्थित विक्टोरियन शैली की हवेली और महल बेहद खूबसूरत नज़र आते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश की सैर करने के लिए जा रहे है तो पालमपुर जाना न भूलें।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |