Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Woodland Waterfall: बिल्कुल “दूध” जैसा नजर आता है नैनीताल के इस झरने का पानी, इसीलिए नाम पड़ा “दूधिया झरना”

Woodland Waterfall: उत्तराखंड स्थित नैनीताल जिले की खूबसूरती किसी से अनदेखी नहीं है, नैनीताल को “झीलों की नगरी” कहा जाता है। यहाँ भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल जैसी अनेक खूबसूरत झीलें हैं, इन सभी झीलों में पर्यटक बोटिंग का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से हर मौसम में यहां आते हैं। प्रकृति के गोद मे बसी झीलों को नगरी नैनीताल में अन्य बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। नैनीताल में कुछ फेमस झरने (Waterfall) भी हैं, जो पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं।

ऐसा ही एक खूबसूरत झरना नैनीताल से लगभग 9 km दूर कालाढूंगी राजमार्ग पर स्थित है, इस झरने का नाम वुडलैंड वॉटरफॉल (Woodland Waterfall) है। इस झरने का पानी इतना सफेद नजर आता है कि स्थानीय क्षेत्र के लोग इसे दूधिया झरने के नाम से जानते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको वुडलैंड वॉटरफॉल नैनीताल (Woodland Waterfall Nainital) के बारे में बताने वाले हैं।

वुडलैंड वाटरफॉल नैनीताल- Woodland Waterfall Nainital

वुडलैंड वाटरफॉल (Woodland Waterfall) का उद्गम नैनीताल जिले की खूबसूरत कैमल्स बैक पहाड़ी की तलहटी से होता है। इस पहाड़ी से जल सबसे पहले सरिया ताल में इकट्टा होता है और बाद में पानी ओवरफ्लो होने से एक तीव्र ढलान से नीचे गिरता है,बहुत ऊंचाई से गिरने पर पानी एकदम दूध की तरह सफेद नजर आता है, इसलिए इस झरने को दूधिया झरने के रूप में प्रसिद्धि मिली। इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं।

वन विभाग करता है संचालन

वुडलैंड वाटरफॉल (Woodland Waterfall) का जिम्मा वन विभाग का है, वन विभाग द्वारा झरने तक पहुंचने वाले रास्ते का बहुत अच्छे से सौंदर्यीकरण किया गया है। वर्ष 2005 से वुडलैंड वाटरफॉल नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर प्रमुख पर्यटन स्थल है, हर वर्ष यहां घूमने आने वालों का जमावड़ा लग जाता है।

वुडलैंड वाटरफॉल का टिकट- Woodland Waterfall Ticket

वन विभाग द्वारा इस वाटरफॉल का संचालन किये जाने के कारण यहां आने के लिए 50 रुपये का टिकट लगता है। यदि आपके साथ 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो उनका कोई टिकट नहीं लगेगा। वुडलैंड वाटरफॉल देखने आप हफ्ते में किसी भी दिन 10-05 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं।

वुडलैंड वाटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Woodland Waterfall

वुडलैंड वाटरफॉल (Woodland Waterfall) आप साल में किसी भी समय जा सकते हैं, मानसून के समय यहां के नजारे सबसे खूबसूरत होते हैं लेकिन इस समय यहां जाने की योजना ना बनाएं, मानसून में भारी बारिश के चलते बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वुडलैंड वाटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से अक्टूबर का हो सकता है।

वुडलैंड वाटरफॉल कैसे जाएं?- How To Reach Woodland Waterfall

नैनीताल तक आप बस से आ सकते हैं, यहां से वुडलैंड वाटरफॉल जाने के लिए आप किराए की गाड़ी कर सकते हैं या फिर स्थानीय परिवहन से वाटरफॉल तक पहुंच सकते हैं। अगर आप बाइक से इस जगह को एक्सप्लोर करते हो तो वह सबसे अच्छा विकल्प होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉