देवताओं की भूमि उत्तराखंड को अपने पर्यटन के लिए जाना जाता हैं। देश-विदेश से सैलानी यहां घूमने पहुंचते हैं जहां उन्हें शांति-सुकून के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका मिलता हैं। उत्तराखंड के ऐसे कई शहर और हिल स्टेशन हैं जहां घूमने की चाह सभी रखते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उत्तराखंड की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सस्ते में घूमने का मजा ले सकते हैं और अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उत्तराखंड की इन जगहों के बारे में और जल्द ही बनाए यहां घूमने का प्लान।
लैंसडाउन- Lansdowne In Hindi
लैंसडाउन हिल स्टेशन में आपको एडवेंचर और आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका तो नहीं मिलेगा लेकिन लैंसडाउन से केदारनाथ पर्वत और चौकंभा पर्वत के जो सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं, वो किसी को भी मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी हैं. लैंसडाउन से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के नजारे बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. यह जगह आपको तरोताजा और तनावमुक्त रखने के लिए प्राकृतिक हरियाली, कम भीड़ और पक्षियों के स्वर्ग से भरपूर है।
अल्मोड़ा- Almora In Hindi
उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला अपनी समृद्ध विरासत, संस्कृति और अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। अल्मोड़ा में कसार देवी, जागेश्वर और कटारमल जैसे कई खूबसूरत और ऐतिहासिक मंदिर हैं। इस जगह में शानदार पहाड़ हैं और यह दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने के लिए एकदम सही है। आप यहां कई अन्य गतिविधियाँ भी कर सकते हैं, जिसमें सूर्योदय और सूर्यास्त देखना शामिल है।
रानीखेत- Ranikhet In Hindi
रानीखेत, जिसे फूलों का स्वर्ग भी कहा जाता है, में आपको मजेदार ट्रेकिंग ट्रेल्स देखने को मिल जाएंगे। यह स्थान सभी एडवेंचर प्रेमियों को बेहद पसंद आता है, जहाँ आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और एरी सफारी का आनंद ले सकते हैं। अगर आपका धार्मिक चीजों से भी काफी लगाव है, तो रानीखेत में आपको इनसे भी जुड़ी कई चीजें देखने को मिल जाएंगी।
भीमताल- Bhimtal In Hindi
भीमताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है जो पूरे साल अपने सुहावने मौसम के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है। नैनीताल के पास स्थित भीमताल अपनी झील की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है और इसके आसपास की पहाड़ियां इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। नौका विहार भीमताल की सबसे पसंदीदा गतिविधियों में से एक है जो शांत और निर्मल है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग के लिए भी जा सकते हैं।
जरुर पढ़ें- उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत भीमताल झील की पूरी जानकारी
देहरादून- Dehradun In Hindi
भारतीय सैन्य अकादमी और एफआरआई के लिए प्रसिद्ध, देहरादून उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है। यह शहर प्राकृतिक हरियाली और सुंदरता के लिए जाना जाता है जो कभी-कभी मंत्रमुग्ध कर देता है। आप देहरादून में इसके कई आउटलेट्स पर खरीदारी और खाने का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां कई विभिन्न प्राकृतिक वाटर पार्क हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ट्रिप प्लान करके पिकनिक का मजा ले सकते हैं.
मसूरी- Mussoorie In Hindi
देहरादून से 34 किमी की दूरी पर स्थित मसूरी उत्तराखंड के सबसे मनमोहक हिल स्टेशनों में से एक है। ठंडे और प्यारे मौसम का आनंद लेते हुए आप अपने प्रियजनों के साथ मॉल रोड का भरपूर मजा ले सकते हैं।
औली- Auli In Hindi
स्कीइंग कैपिटल औली में हर साल हजारों में पर्यटक घूमने आते हैं, यहाँ हर प्रकार के सैलानियों के लिए सब कुछ है. प्रकृति प्रेमी औली की अपार खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं तो वहीं एडवेंचर में रूचि रखने वालों के लिए यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. बर्फ से लदी शानदार हिमालय और खूबसूरत बर्फ से ढके पूरे हिल स्टेशन का नजारा स्कीइंग करने वाले सभी लोगों के लिए बेहद अच्छा है.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |