Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Best Places to Visit in Jamnagar: जामनगर में घूमने लायक 5 ऐसी जगहें जिनसे अंबानी परिवार भी होगा अनजान, जरूर करें एक्सपोर

Jamnagar Famous Places: गुजरात में घूमने के लिए कई बेहद खूबसूरत जगहें हैं, आज के आर्टिकल में हम आपको गुजरात के जामनगर में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों में बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप भी जामनगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जरुर ही इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. यहाँ एतिहासिक स्थलों से लेकर बच्चों तक के लिए बहुत कुछ है.

Jamnagar Tourist places: देश में जब भी घूमने की बात आती है तो गुजरात किसी से पीछे नहीं है, यहाँ ऐसी बहुत सारी जगहें हैं. जो खूबसूरती में मामले में अच्छे-अच्छे शहरों को पीछे छोड़ देती हैं. हाल ही में गुजरात का जामनगर शहर बेहद फेमस हो गया है, अब हर किसी की जुबान पर बस जामनगर है. बता दें कि हाल ही में जामनगर में अम्बानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित किये गए थे. इस प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियाँ यहाँ पहुंची थी.

अगर आप भी जामनगर जैसी खूबसूरती जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहाँ की कुछ सुन्दर और फेमस जगहों के बारे में बताते हैं, जहाँ आप अपने फ्रेंड्स, पार्टनर या फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

प्रताप विलास पैलेस

अगर आप जामनगर में घूमने के लिए किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं तो एक बार प्रताप विलास पैलेस जरुर घूम आईये. इस पैलेस को जाम रणजीत सिंह जी ने 1907 और 1915 के बीच बनवाया था. प्रताप विलास पैलेस के खूबसूरत कमरों की दीवारों पर कई कलाकारों के चित्र और पेंटिंग लगाई गई है. इसके अलावा पैलेस में उस दौर की तलवारें और कवच भी रखे गए हैं. यह पैलेस लखोटा झील के पास मौजूद है. इसे अब एक म्यूजियम में बदल दिया गया है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह बेस्ट है.

लखोटा झील और महल

लखोटा झील और महल जामनगर में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से हैं, नवानगर के राजा जाम रणमल द्वितीय ने 19 वीं शताब्दी के मध्य में रणमल झील को बनवाया था. पक्षियों को देखने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया जगह है. महल के चारों ओर का शांतिपूर्ण वातावरण आपको एक अनोखा अनुभव देगा. यहाँ घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.

दरबारगढ़ पैलेस

दरबारगढ़ पैलेस, जामनगर की सबसे एतिहासिक और लोकप्रिय जगहों में से एक है. इस पैलेस में जाम साहब का पहला शाही निवास हुआ करता था. बता दें कि दरबारगढ़ पैलेस को 1540 ईस्वी मे बनवाया गया था. यह पैलेस यूरोपीय और राजपूत स्थापत्य शैली का मिश्रण है.

बाला हनुमान मंदिर

जामनगर में आप घूमने के लिए हनुमान मंदिर भी जा सकते हैं. इस मंदिर को श्री बल हनुमान संकीर्तन मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, देवी सीता और हनुमान की मूतियाँ स्थापित की गयी हैं. 1964 से मंदिर में लगातार 24 घंटे श्री राम, जय राम, जय जय राम’ का जाप भी होता है. इसी वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है.

और पढ़ें-

खिजड़िया पक्षी सेंचुरी

जामनगर में आप घूमने के लिए खिजड़िया पक्षी सेंचुरी जा सकते हैं, यदि आप बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह बच्चों के लिए बेस्ट है. अगर आप प्रकृति प्रेमी और अलग-अलग प्रकार के पक्षी देखने के शौकीन हैं तो आपको खिजड़िया पक्षी सेंचुरी का सफ़र जरुर करना चाहिए. यह सेंचुरी 6.05 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है.

होम पेज यहाँ क्लिक करें

  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉