Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tourist Places: दिवाली की छुट्टियाँ मनाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 बेहतरीन जगहें, खूबसूरती जन्नत जैसी

Tourist Places: सर्दियाँ शुरू हो चुकी हैं, विंटर सीजन में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. इस सीजन में हर कोई हिल स्टेशनों की ओर घूमने का प्लान बनाता है. हिल स्टेशनों पर बर्फ में अपनी दोस्तों और फैमिली के साथ खेलने का अलग ही आनंद है, इसलिए आज हम आपको नवम्बर-दिसम्बर में दिवाली की छुट्टियों के दौरान घूमने की 3 बेस्ट जगहों (Tourist Places) के बार में बता रहे हैं, साल के अंत में इन जगहों पर घूम कर आप 2023 को यादगार बना सकते हैं.

tourist Places To Visit In Winters: बर्फ में मजे लेने के लिए सभी लोग सर्दियों के आने का इंतजार करते हैं, अब आपका इंतजार समाप्त हो गया है, विंटर सीजन शुरू हो गया है और ऊँचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी भी शुरू हो गयी है. ऐसे में यदि आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप उत्तराखंड और हिमाचल की तरफ देख सकते हैं.

औली हिल स्टेशन, उत्तराखंड

सर्दियों में बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन (Tourist Places) बेस्ट जगहों में से एक है. औली, स्कीइंग कैपिटल के नाम से दुनियाभर में मशहूर है. औली में snowfall शुरू हो गयी है और इसी के साथ यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. औली में स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज काफी फेमस है, इस हिल स्टेशन की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर खूब आकर्षित करती है.

सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा यह हिल स्टेशन समुद्रतल से 2800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. स्की रिसोर्ट के रूप में फेमस यह हिल स्टेशन रोमांचक ट्रैकिंग डेस्टिनेशंस के लिए भी जाना जाता है. औली में आप जोशीमठ, नंदा देवी, कुवारी बुग्याल, त्रिशूल पैक जैसे रोमांचक जगहों को देखने का आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर, राजस्थान के कुछ प्रमुख Tourist Places में से एक है, यदि आप सर्दियों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो उदयपुर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. nature की खूबसूरती से परिपूर्ण उदयपुर में आप एक अलग शांति और सुकून महसूस करेंगे. राजस्थान के उदयपुर को “झीलों का शहर” (City Of Lakes) के नाम से भी जाना जाता है, यहाँ अनेक झीलें हैं जिनकी खूबसूरती अपने आप में कुदरत का नायाब अजूबा है. आप नवम्बर-दिसम्बर में उदयपुर घूमने का प्लान बना सकते हैं, ये समय यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है.

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला हिल स्टेशन (Tourist Places), हिमाचल के प्रसिद्द जगहों में से एक है, हर साल यहाँ देश और विदेशों से हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. धर्मशाला की खूबसूरती इतनी मनमोहक है कि आपको यहाँ जाने के बाद वापस आने का मन नहीं करेगा. हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित यह हिल स्टेशन नेचर लवर्स को बहुत पसंद आता है. धर्मशाला में तिब्बती लोग बड़ी संख्या में निवास करता है, यहाँ स्थित बौद्ध मठ पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं.

tourist places
Dharmshala Cricket Stadium

धर्मशाला के दर्शनीय स्थलों में युद्ध स्मारक, क्रिकेट स्टेडियम, डल झील, ज्वालामुखी देवी मन्दिर, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ, दलाई लामा मंदिर, कांगड़ा कला संग्रहालय, मसरूर रॉक कट मंदिर आदि प्रमुख हैं, आप अपनी फैमिली के साथ यहाँ की ट्रिप प्लान कर सकते हो.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉