Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Char Dham Yatra 2024: यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को बनवाने होंगे ये कार्ड, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

Char Dham Yatra Green Card Registration 2024: उत्तराखंड में होने वाली प्रसिद्द चार धाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. चार धाम यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थयात्री और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाए जा रहे हैं. यदि वाहन चालक ये कार्ड नहीं बनवाते हैं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि परिवहन विभाग के निर्देशनुसार व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनवाना अनिवार्य है, जबकि निजी वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड बनवाना होगा. जिसके लिए 4 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जायेंगे. आइये जानते हैं ग्रीन कार्ड (Green Card Registration) और ट्रिप कार्ड (Trip Card Registration) के बारे में विस्तार से.

Char Dham Yatra Opening Dates 2024: बता दें की इस साल चार धाम यात्रा मई माह से शुरू होने जा रही है. सबसे पहले 10 मई 2024 को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई 2024 को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे.

Char Dham Yatra Green Card Registration: परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल से सभी व्यवासायिक वाहन चालक ग्रीन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि केवल व्यावसायिक वाहन चालकों को ही ग्रीन कार्ड बनवाने होंगे. मिली शूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि नोडल या अपर नोडल व समस्त नोडल कार्यालयों में यात्रा सेल का गठन किया जायेगा.

5 अप्रैल से सभी परवहन कार्यालयों को रोजाना जारी किये गयी ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की जानकारी परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध करवानी होगी. 1 मई 2024 से चार धाम यात्रा मार्गों में अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित किये जायेंगे. इसके लिए नोडल, सहायक नोडल और अपर नोडल अधिकारीयों को चार धाम यात्रा के लिए कण्ट्रोल रूम बनाते हुए इसका दूरभाष नंबर परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध करवाना होगा.

ग्रीन कार्ड में वाहन सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों का ब्यौरा अंकित होता है. इसके लिए आवेदन करने के बाद आपको वाहन की जाँच के लिए किसी परिवहन कार्यालय ले जाना होगा. परिवहन विभाग से हरी झंडी मिलने पर आप ग्रीन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Char Dham Yatra Trip Card Registration: यदि आप अपने निजी वाहन से चार धाम यात्रा 2024 करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको ट्रिप कार्ड बनवाना होगा, ट्रिप कार्ड के लिए आप 4 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ट्रिप कार्ड में आप वाहन चालक के लाइसेंस सम्बंधित सभी अभिलेखों का विवरण और यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण देते हैं. ट्रिप कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन ही ट्रिप कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. ट्रिप कार्ड की वैधता एक फेरे के लिए ही वैध होगी

ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के लिए आप https://greencard.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉