Gunji Village Pithoragarh In Hindi, गुंजी गाँव पिथौरागढ़, उत्तराखंड, पार्वती कुंड, कैलाश पर्वत व्यू पॉइंट, ओम पर्वत, कैसे पहुंचें, जाने का सबसे अच्छा समय, गुंजी गाँव दूरी चार्ट, गुंजी गाँव में PM मोदी, Distance Chart, Parvati Kund Pithoragarh, How To Reach?, by flight, by train, by bus, best time to visit, pm modi in gunji village,
गुंजी गाँव पिथौरागढ़, उत्तराखंड- Gunji Village Pithoragarh In Hindi
गुंजी गाँव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में Indo-Tibbet और Nepal बॉर्डर के नजदीक बसा एक सुन्दर गाँव है. 188.9 हेक्टेयर में बसे इस गाँव में लगभग 350 लोग निवास करते हैं, जिनमें भोटिया जनजाति के लोग अधिक हैं. गुंजी गाँव की साक्षरता दर 82.69% है और यहाँ का प्रशासन सरपंच द्वारा चलाया जाता है. गुंजी गाँव से सबसे नजदीकी शहर धारचुला है जो यहाँ से 68 KM की दूरी पर स्थित है.
गुंजी गाँव से चीन सीमा केवल 22 km की दूरी से शुरू होती है, इस गाँव में भोटिया जनजाति के लोग अधिक रहते हैं. गुंजी गाँव पिथौरागढ़ कैलाश मानसरोवर यात्रा का एक अहम पड़ाव है और हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद अब इसे एक पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की बात ही जा रही है.
गुंजी गाँव में PM मोदी- PM Modi In Gunji Village In Hindi
12 अक्टूबर 2023 गुरुवार को PM मोदी ने गुंजी गाँव का दौरा किया और यहाँ के स्थानीय लोगों से बातचीत की, मोदी जी के आगमन पर गुंजी गाँव के लोगों ने भव्य शिव महोत्सव का आयोजन किया. समुद्रतल से 14,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस गाँव को शिव स्थल के नाम से भी प्रसिद्धि प्राप्त है. गुंजी गाँव जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की और कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किये, इसके बाद वहां तैनात BRO और ITBP के जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया.
मोदी जी के गुंजी गाँव दौरे के बाद हर जगह इस गाँव के चर्चे हो रहे हैं, गुंजी गाँव में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पिथौरागढ़ के चारों ओर नदी, झरने और पहाड़ हैं, जो इसे पर्यटन के लिए विशेष स्थान बनती है. गुंजी गाँव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किये जाने की बात की जा रही है. इसके लिए गुंजी गाँव को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल कर लिया गया है, इसके तहत 75 करोड़ की लागत में गुंजी गाँव को विकसित किया जायेगा. अगले दो सालों में गुंजी गाँव को धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित करने की योजना है.
गुंजी गाँव दूरी चार्ट- Gunji Village Distance Chart
धारचुला से गुंजी गाँव की दूरी- Dharchula To Gunji Distance | 68 KM |
गुंजी गाँव से आदि कैलाश की दूरी- Gunji To Adi kailash Distance | 26 KM |
धारचुला से आदि कैलाश की दूरी- Dharchula To Adi Kailash Distance | 59 KM |
पिथौरागढ़ से गुंजी गाँव की दूरी- Pithoragarh To Gunji Distance | 159 KM |
दिल्ली से गुंजी गाँव की दूरी- Delhi To Gunji Village Distance | 611 KM (By Road) |
गुंजी गाँव से कुट्टी गाँव की दूरी- Gunji Village To Kuti (Kutti) Village Distance | 19 KM |
पार्वती कुंड पिथौरागढ़- Parvati Kund Pithoragarh In Hindi
पार्वती कुंड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक पवित्र झील और पर्यटन स्थल है. यह कुंड समुद्रतल से 4,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ शिव-पार्वती का एक मंदिर है, माना जाता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव और माता पार्वती ने ध्यान किया था, हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस स्थान पर आकर माता पार्वती का आशीर्वाद लेते हैं, तीर्थस्थल के अलावा यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत प्रसिद्ध है. यहाँ से आस-पास के दृश्य अत्यंत मनोरम दिखाई देते हैं.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्वती कुंड पहुँच कर पूजा-अर्चना की, पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-
“उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।”
पार्वती कुंड कैसे पहुंचें?- How To Reach Parvati Kund?
पार्वती कुंड पिथौरागढ़ पहुँचने के लिए आप दिल्ली से फ्लाइट, ट्रेन या बस, टैक्सी आदि यातायात साधनों का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप फ्लाइट से पार्वती कुंड जाना चाहते हैं तो आपको पंतनगर एअरपोर्ट पिथौरागढ़ तक ही फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होंगी और यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आप निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक ट्रेन से आ सकते हैं, यहाँ से आगे का सफ़र आपको बस या टैक्सी से करना होता है, जोकि आसानी उपलब्ध हो जाती हैं. पिथौरागढ़ से गुंजी गाँव पहुँचने में औसतन आपको 4-5 घंटे लगते हैं.
कैलाश व्यू पॉइंट पिथौरागढ़- Kailash View Point Pithoragarh
पिथौरागढ़ स्थित कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश पर्वत स्पष्ट दिखाई देता है, यह व्यू पॉइंट पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग इलाके में स्थित है. माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती समाधी लेने से पहले कैलाश पर्वत पर कुछ समय बिताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 12 अक्टूबर 2023 को कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किये और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की, यहाँ से केवल 20 km दूर चीन सीमा शुरू हो जाती है.
ओम (ॐ) पर्वत पिथौरागढ़- Om Parvat Pithoragarh
ओम या ॐ पर्वत हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित एक पर्वत है, जिसकी आकृति एकदम “ॐ” की भांति नजर आती है, इसलिए इस पर्वत का नाम Om Parvat रखा गया है. इस पर्वत की ऊंचाई 6191 मीटर है। यह पर्वत नाबीडांग से देखा जा सकता है लेकिन इस पर चढ़ाई करना आज तक संभव नहीं हो पाया है।
नाबीडांग से कुट्टी गांव होते हुए आप छोटा कैलाश, आदि कैलाश, और बाबा कैलाश जा सकते हैं। दूसरी तरफ लिपुलेख दर्रा होते हुए आप तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर भी जा सकते हैं। ओम पर्वत नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास स्थित है। यह स्थान एक शानदार दृश्य प्रदान करता है, जहां से अन्नपूर्णा की विशाल चोटियों को देखा जा सकता है। ओम पर्वत धारचूला के निकट स्थित है।
गुंजी गाँव जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Gunji Village
गुंजी गाँव का मौसम वर्षभर ठंडा रहता है, यहाँ चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां है. गुंजी गाँव जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल-जून और सितम्बर-अक्टूबर है, मानसून के समय गुंजी गाँव जाने की योजना ना बनाएं.
गुंजी गाँव कैसे पहुंचें?- How To Reach Gunji Village Pithoragarh?
गुंजी गाँव पिथौरागढ़, सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, यहाँ पहुँचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन या बस किसी भी यातायात माध्यम का उपयोग कर सकते हैं.
फ्लाइट से गुंजी गाँव कैसे पहुंचें?-How To Reach Gunji Village Pithoragarh By Flight In Hindi?
यदि आप फ्लाइट से गुंजी गाँव जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लाइट की सुविधा केवल पंतनगर एअरपोर्ट तक है. दिल्ली से पंतनगर तक निरंतर फ्लाइट्स चलती रहती हैं, पंतनगर से आप बस (Bus) या टैक्सी जैसे यातायात साधनों से आसानी से गुंजी गाँव तक पहुँच सकते हैं.
ट्रेन से गुंजी गाँव कैसे पहुंचें?- How To Reach Gunji Village Pithoragarh By Train In Hindi?
यदि आप ट्रेन से गुंजी गाँव की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक ही ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है, यहाँ से आगे का सफ़र बस या टैक्सी से कर सकते हैं जोकि आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं.
सड़क से गुंजी गाँव कैसे पहुंचें?- How To Reach Gunji Village Pithoragarh In Hindi By Road?
गुंजी गाँव भली भांति सडकों से जुड़ा हुआ है, यदि आप सड़क से गुंजी गाँव जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी, पिथौरागढ़ से बस या टैक्सी से आप आसानी से यहाँ तक पहुँच सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें-
- भारत की सबसे रहस्यमयी झील, यहाँ मिले हैं सैकड़ों नर कंकाल
- चकराता हिल स्टेशन की पूरी जानकारी
- पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर की पूरी जानकारी
FAQs
Q- गुंजी गाँव कहाँ स्थित है?
Ans- गुंजी गाँव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है.
Q- गुंजी गाँव की ऊँचाई कितनी है?
Ans- गुंजी गाँव समुद्रतल से 14 हज़ार फीट की ऊँचाई पर स्थित है.
Q- गुंजी गाँव जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?
Ans- गुंजी गाँव जाने का सबसे अच्छा समय मई-जून और सितम्बर-अक्टूबर है.
Q- ओम पर्वत ऊँचाई कितनी है?
Ans- ओम पर्वत या ॐ पर्वत हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित एक पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 6191 मीटर है।
Q- पार्वती कुंड कहाँ स्थित है?
Ans- पार्वती कुंड पिथौरागढ़ में स्थित है.
Q- पार्वती कुंड से चीन सीमा कितनी दूरी पर शुरू होती है?
Ans- पार्वती कुंड से केवल 20 km की डोरी से चीन सीमा शुरू हो जाती है.
Q- pm मोदी ने गुंजी गाँव की यात्रा कब की?
Ans- PM मोदी ने गुंजी गाँव की यात्रा 12 अक्टूबर 2023 को की.