Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

India Srilanka Ferry Services: भारत में नाव में बैठिये और पहुँच जाइये विदेश, किराया इतना सस्ता कि फ्लाइट की कीमत को भी कर दे फेल

India Srilanka Ferry Services: भारतीय राज्य तमिलनाडु से श्रीलंका के लिए फेरी राइड शुरू हो गई है, दोनों देशों के बीच इस फेरी सर्विस को पूरे चार दशक बाद शुरू किया गया है.

जरा सोचकर देखिये आप नाव पर बैठकर सीधे विदेश पहुँच जायें तो आपका एक्सपीरियंस कैसा रहेगा? शायद आप सोच रहे होंगे कि भारत से इतनी दूर विदेश तक किसी नाव में बैठकर कैसे जाया जा सकता है, लेकिन बता दें कि ये बिल्कुल सच बात है! अब आप भारत से श्रीलंका तक की यात्रा केवल नाव में बैठकर भी पूरी कर सकते हैं. जी हाँ, अक्टूबर के पहले ही वीक से यह फेरी राइड(India Srilanka Ferry Services) शुरू कर दी गयी है.

अब आप भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से इस फेरी सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं. ये फेरी सर्विस (Ferry Services) तमिलनाडु के नागपट्टीनम शहर से श्रीलंका के कांकेसंतुरई के बीच में रहेगी. इस नौका सेवा का संचालन ‘शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ कर रही है। यदि आप भी जहाज के माध्यम से श्रीलंका जाना चाहते हैं तो रूट और किराये के बारे में अवश्य जान लें.

यात्रा के बारे में जानकारी- India Srilanka Ferry Services Info

ये फेरी राइड सेवा तमिलनाडु के नागापट्टिनम बंदरगाह से श्रीलंका कांकेसंतुरई बंदरगाह तक चलाई जा रही है, करीबन 60 समुद्री मील की इस यात्रा को पूरा करने में लगभग 3 से 4 घंटे तक लगेंगे और इस दौरान आपको एक मजेदार अनुभव देखने को मिलेगा। बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच यात्रा बोटिंग सर्विस के पुनरुद्धार का प्रतीक है, इसे 1980 के दशक के बाद अब शुरू किया जा रहा है.

ये फेरी राइड सेवा दोनों देशों के लिए है जरुरी

फेरी राइड सर्विस दोनों देशों के विकास के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ये भारत और श्रीलंका के बीच पर्यटन और व्यापार में एक नई जान फूंक देती है। ये नई कनेक्टिविटी ना केवल आरामदायक यात्राओं को लेकर है, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। इस नौका सेवा से नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय बिजनेस को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

यात्रियों को क्या मिलेगा?

यात्रियों के लिए टर्मिनल में टिकट काउंटर से लाकर वेटिंग एरिया और एक मजेदार कैफ़ेटेरिया तक हर जरुरत की चीज मौजूद रहेगी.

क्या ये फेरी राइड सुरक्षित है?

एससीआई (SCI) ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और आरामदायक राइड के लिए कुछ उपाय किए हैं। उन्होंने सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित एक हाई-स्पीड यात्री नौका का इंतजाम किया है, जो जहाज पर 150 यात्रियों के लिए चिंता मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगी।

अब यदि आप भी इस यात्रा की कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो एक सामान्य अनुमान के अनुसार एक टिकट की कीमत लगभग 50 अमेरिकी डॉलर यानि 6000-7000 भारतीय रुपए रहेगी. बता दें कि फेरी टिकट की अंतिम कीमत फेरी ऑपरेटर द्वारा निर्धारित की जाएगी. यह कीमत आपके द्वारा चुनी गयी फेरी राइड की केटेगरी, समय और फेरी के प्रकार पर निर्भर करेगी.

जरुर पढ़ें- IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज में साउथ इंडिया घूमने का सुनहरा मौका

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें

Photo- Unsplash

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉