Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Diwali 2023: इस दिवाली अंडमान-निकोबार घूमने का बेहतरीन मौका, IRCTC ने निकाला ये शानदार पैकेज

Diwali 2023: दिवाली की छुट्टियाँ नजदीक आ रही हैं, इन छुट्टियों में लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ देश-दुनिया की खूबसूरत जगहों पर घूमने जाते है. ऐसे में ट्रेवलर्स के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अंडमान-निकाबार द्वीप समूह में घूमने के लिए 5 रातों और 6 दिनों का एक शानदार पैकेज निकाला है. IRCTC के इस पैकेज के जरिये आप भी अंडमान-निकोबार की यात्रा कर सकते हैं. आइये इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अंडमान-निकोबार घूमने में रूचि रखने वालों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, बता दें कि अंडमान-निकोबार एक द्वीप समूह होने के साथ-साथ भारत का एक सुदूरवर्ती केन्द्रशासित प्रदेश भी है. यहाँ पूरे वर्ष देश-विदेश से टूरिस्ट घूमने आते हैं, अब आप भी आने वाली दिवाली की छुट्टियों में इस खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन (Travel Destination) को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अंडमान-निकोबार के लिए IRCTC दिवाली स्पेशल टूर पैकेज- IRCTC Diwali Special Tour Package 2023

इस वर्ष दिवाली (Diwali 2023) में आप 6 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 तक IRCTC ने अंडमान-निकोबार के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किया है, इस टूर की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) से होगी. यह स्पेशल पैकेज 5 रातों और 6 दिनों का होने वाला है. इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर, नील और हैवलॉक जैसी सुन्दर जगहों को शामिल किया गया है.

टूर पैकेज की तिथियाँ- IRCTC Tour Package Dates Diwali 2023

अंडमान-निकोबार के लिए IRCTC का यह स्पेशल टूर पैकेज 6 नवम्बर से 24 नवम्बर तक पोर्ट ब्लेयर के लिए डेली बेसिस पर आधारित रहने वाला है. आप दी गयी निर्धारित तिथियों पर किसी भी दिन अपना टूर शुरू कर सकते हैं.

इनती होगी पैकेज की कॉस्ट- IRCTC Tour Package Cost

IRCTC द्वारा अंडमान-निकोबार के लिए शुरू किये गए 5 रातों और 6 दिनों के इस टूर पैकेज की कॉस्ट यात्रियों की संख्या पर निर्धारित की गयी है, ट्रिपल ऑक्युपेंसी पर RS 27,450, डबल ऑक्युपेंसी पर RS 30,775 और सिंगल ऑक्युपेंसी पर सबसे ज्यादा RS 52,750 रूपये रहेगी.

बच्चों के लिए पैकेज कॉस्ट- Package Cost For Children

यदि आपके साथ बच्चे भी हैं तो उनके लिए इस पैकेज की कॉस्ट अलग रहेगी. यदि आप 5-11 साल के बच्चों के लिए अलग से बेड लेते हैं तो इसकी कॉस्ट 17,000 होगी और बिना बेड के 13,550 रुपए देने होंगे.

टूर पैकेज में शामिल होंगे ये खर्चे

IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको अनेक सुविधाएं मिलेंगी, रहने की सभी जगहों पर एक्स्ट्रा बेड के साथ डबल या ट्रिपल ऑक्युपेंसी के आधार पर होटल के कमरे दिए जायेंगे. इसके अतिरिक्त एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, पेरी टिकट और फ़ॉरेस्ट एरिया परमिट, आने और जाने के पॉइंट पर असिस्टेंस आदि मिलेंगे. इसके अलावा सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट और लग्जरी टैक्स टूर पैकेज में शामिल हैं.

टूर पैकेज में शामिल नहीं होगा

IRCTC के इस टूर पैकेज में पर्सनल खर्चे जैसे टिप्स, टेलीफ़ोन बिल, और वाटर इक्विटी जैसे अन्य सुविधाएं शामिल नहीं होंगी, इसके अतिरिक्त इसमें एयर टिकट भी शामिल नहीं होंगे.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉