IRCTC Puri Kashi Ayodhya Tour Package: IRCTC का ये टूर पैकेज 6 अप्रैल से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों के रहने-खाने की पूरी सुविधा दी जाएगी. बता दें कि इस टूर पैकेज में कुल 716 सीटें हैं.
IRCTC Puri Kashi Ayodhya Tour Package: IRCTC पर्यटकों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लाती रहती है. इन टूर पैकेजों के जरिये आप सस्ते में शानदार यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि इन टूर पैकेजों में यात्रा का माध्यम ट्रेन या फ्लाइट होता है. IRCTC के टूर पैकेज में आपको खाने, रहने और ट्रेवल इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.
IRCTC फिर से यात्रियों के लिए पुरी, कशी और अयोध्या का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. आप भी इस पैकेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज को भारत श्रेष्ट केटेगरी में पेश किया गया है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिये यात्रा करवाई जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.
और पढ़ें- इस शानदार टूर पैकेज से घूमिए यूरोप के ये 5 खूबसूरत देश
10 दिन का है IRCTC का यह टूर पैकेज
IRCTC का यह पुरी-काशी और अयोध्या टूर पैकेज 10 दिन का रहने वला है. बता दें कि इसकी शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. टूर पैकेज में आपको अयोध्या, गया, पुरी, वाराणसी और प्रयागराज जैसी शानदार जगहों पर घुमाया जायेगा. IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज की शुरूआती कीमत 16,900 रहेगी.
6 अप्रैल से शुरू होगा टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज (Tour Package) 6 अप्रैल से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को रहने और खाने की पूरी सुविधा दी जाएगी.
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज (Tour Package) में प्रति व्यक्ति किराया अलग-अलग होगा. अगर आप इकॉनमी क्लास में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 16, 900 किराये का भुगतान करना होगा. यदि आप स्टैण्डर्ड केटेगरी के यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 26,860 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं अगर आप कम्फर्ट क्लास में यात्रा करते हैं तो आपको 35,210 रुपये देने होंगे. बता दें कि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए इकॉनमी क्लास का किराया 15,780 रहेगा. वहीं स्टैण्डर्ड क्लास में सामान आयु के बच्चों के लिए 25,550 रुपये किराया देना होगा.