IRCTC Tour Package: यूरोप में दुनिया की कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं, जहाँ हर साल बड़ी संख्या में भारत से भी टूरिस्ट घूमने जाते हैं. अगर आप भी इस साल मई के महीने में यूरोप घूमना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई है. इस चलिए इस टूर पैकेज (Tour Package) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
भारत से हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यूरोप घूमने जाते हैं, यह भारतीय टूरिस्टों की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. अगर आप भी यूरोप की सैर करने में रूचि रखते हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर उल्लेखित जानकारी के अनुसार, यूरोप टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में आपको स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी सहित 5 बेहद खूबसूरत देशों का टूर करवाया जायेगा.
अन्य पढ़ें- धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए टॉप 10 जगहें
लखनऊ से होगी टूर की शुरुआत
यूरोप के लिए इस शानदार टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) की शुरुआत लखनऊ से होगी. IRCTC का यह पैकेज 13 दिन और 12 रातों तक चलेगा. इस टूर पैकेज में आपक्को खाने-पीने और रहने की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यूरोप के लिए यात्रा 29 मई 2024 से शुरू होगा. जिसके लिए आप अभी से बुकिंग शुरू कर सकते हैं. बता दें की इस पैकेज में आपको यूरोप के सबसे फेमस और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) फ्रांस, नेदरलैंड्स, जर्मनी, बेल्जियम और स्विट्ज़रलैंड घूमने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम | European Express Ex Lucknow (NLO19) |
डेस्टिनेशन कवर | ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड), ब्रुसेल्स (बेल्जियम), फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) और पेरिस (फ्रांस) |
टूर की अवधि | 13 दिन/12 रात |
टूर डेट | 29 मई, 2024 |
ट्रैवल मोड | फ्लाइट |
क्लास | कंफर्ट |
मील प्लान | ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर |
बुकिंग | आधिकारिक वेबसाइट |
इतने रुपये होंगे खर्च?
यूरोप टूर पैकेज के लिए टैरिफ यात्रियों द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के आधार पर होगा. इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत 3,05,400 रुपये प्रति व्यक्ति से हो रही है. यदि आप इस टूर पैकेज के लिए अकेले बुकिंग करते हैं तो आपको 3,67,800 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दो लोंगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 3,06,100 रुपये देने पड़ेंगे और अगर आप 3 लोगों के लिए पैकेज की बुकिंग करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 3,05,400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
ऐसे कराएं बुकिंग
यदि आप IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहाँ से आप इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं. आप चाहे तो पैकेज से जुडी जानकारी के लिए इन नंबरों (8287930922 / 8287930902) पर संपर्क कर सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |