Lansdowne: लैंसडाउन उत्तराखंड का एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, यहाँ पूरे वर्षभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. लैंसडाउन हिल स्टेशन की खूबसूरती टूरिस्टों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. यदि आप भी सर्दियों में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश का रहे हैं तो आप लैंसडाउन (Lansdowne) की तरफ देख सकते हैं. उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन सर्दियों में ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है.
लैंसडाउन सर्दियों को एन्जॉय करने के लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन है, यहाँ आप आसानी से कम बजट (Low Budget) में भी पहुँच सकते हैं. यहाँ के हरे-भरे जंगल और यहाँ से दिखने वाले हिमालय के नजारे मन को मोहने वाले होते हैं, पहाड़ों में घूमने आने वाले टूरिस्ट लैंसडाउन की यात्रा जरुर करते हैं. लैंसडाउन में घूमने के लिए बहुत सारी मशहूर जगहें हैं, इसके अलावा आप यहाँ ट्रैकिंग और कैम्पिंग जैसे साहसिक गतिविधियों का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
टिप इन टॉप पॉइंट
लैंसडाउन में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों में यहाँ का टिप इन टॉप पॉइंट मशहूर है. यदि आप कभी लैंसडाउन आते हैं तो यहाँ घूमना ना भूलें. यह जगह शहर से करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इसे टिफिन टॉप भी कहा जाता है. यह लैंसडाउन (Lansdowne) की सबसे ऊँची जगह है. यदि आप शहर की भीड़भाड़ भरी जिंदगी से कुछ पल सुकून और शांति के बिताना चाहते हैं तो आपके लिए यह जगह बेस्ट विकल्प हो सकती है. यहाँ आप फेमस सेंट मैरी चर्च और माता संतोषी के मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.
भीम पकोड़ा
लैंसडाउन में आप भीम पकोड़ा नामक जगह पर घूमने जा सकते हैं, यहाँ पर एक बड़ा सा पत्थर, दूसरे पत्थर पर रखा गया है. इसे देखने के लिए देश की कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं. इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि महाभारत काल में पांडव इस जगह आये थे और उन्होंने इस पत्थर के आकार के पकोड़े बनाकर खाए थे.
यही कारण है कि यहाँ आज भी पांडवों के भोजन के अवशेष यहाँ पर पत्थर के तौर पर मौजूद हैं. यहाँ की खास बात यह है कि चार छोटे-छोटे पत्थरों के उपर रखा गया 100 टन का पत्थर केवल हाथ लगाने से ही हिल जाता है लेकिन कई सारे भूकंप आने के बाद भी यह पत्थर गिर नहीं पाया है और जस का तस बना हुआ है.
सर्दियों में लैंसडाउन क्यों जायें?
सर्दियों में आप लैंसडाउन जाकर यहाँ बर्फ़बारी का अलसी मजा ले सकते हैं, सर्दियों में बर्फ देखने और बर्फ में खेलने के लिए लोग दूर-दूर से हिल स्टेशनों पर घूमने जाते हैं. लैंसडाउन (Lansdowne) में आप कम समय और कम खर्चे में ज्यादा मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यहाँ कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लिया जा सकता है. यहाँ आप रैपलिंग, कैंप फ्लाइंग-फॉक्स और छोटे स्नो ट्रेक कर सकते हैं.
नदी के किनारे कैम्पिंग करने का अलग ही मजा होता है, यहाँ लोगों में नदी के किनारे कैंपसाइट का आकर्षण अलग ही है. इसके अलावा यहाँ आप कालागढ़ टाइगर रिसर्व में जीप सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें-
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |