Mandu Tourist Places: मध्यप्रदेश का मांडू ये खूबसूरत पर्यटन स्थल है, पहले मांडू को शादियाबाद कहा जाता था, जिसका अर्थ होता है “खुशियों का शहर”. मांडू के खूबसूरत जंगल, प्राकृतिक खूबसूरती और नर्मदा नदी इस जगह को मालवा का स्वर्ग बनाते हैं. मांडू को खंडहरों का गाँव कहा जाता है, यहाँ दुनियाभर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. मांडू का दूसरा नाम मांडवगढ़ है, यह जगह रानी रूपमती और बादशाह बाद बहादुर सिंह की अमर प्रेम कहानी से सम्बंधित है.
मांडू की सुन्दरता और यहाँ की रोमांचक कहानियां टूरिस्टों को खूब अट्रैक्ट करती है, यदि आप भी घुमक्कड़ किस्म के व्यक्ति हैं और अभी तक मध्य प्रदेश का मांडू पर्यटन स्थल (Mandu Tourist Places) नहीं घूमा है तो आप अभी भी बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. मांडू जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट पचमढ़ी हिल स्टेशन और मांडू घूमने जाते हैं. मध्य प्रदेश की ये दोनों टूरिस्ट डेस्टिनेशंस बेहद खूबसूरत और मशहूर हैं, आपको भी जरुर जीवन में एक बार इन जगहों पर सैर करनी चाहिए.
जरुर पढ़ें- अब आप भी घूम सकते हैं मध्य प्रदेश, IRCTC ले कर आई शानदार पैकेज
विंध्याचल की खूबसूरत पहाड़ियों पर बसा मांडू करीब 2000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. प्राचीनकाल में शादियाबाद (खुशियों का शहर) कहलाने वाला मांडू कई खंडहरों, पहाड़ियों और चट्टानों से घिरा है. यहाँ देखने के लिए कई खूबसूरत पुरानी इमारतें हैं, मांडू के पूरे 12 प्रवेशद्वार हैं, इनमें से दिल्ली दरवाजा सबसे प्रमुख है. इसे ही मांडू का प्रवेश द्वार कहा जाता है. इसका निर्माण 1405-1407 ईसवी की बीच हुआ था, यहाँ आप रानी रूपमती के महल, जहाज महल, अशरफी महा, हिंडोला महा और जमा मस्जिद जैसी खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं. आइए मांडू के बारे में 10 रोचक बातें जानते हैं.
घूमने से पहले मांडु के बारे में जान लीजिए ये 10 रोचक बातें (Mandu Interesting Facts)
- मध्य प्रदेश का मांडू बादशाह बाज बहादुर और रानी रूपमती की अमर प्रेम कहानी के लिए मशहूर है, इसे खंडहरों के गाँव के रूप में भी जाना जाता है.
- मांडू में पूरे 12 प्रवेश द्वार हैं, जिनमें दिल्ली दरवाजा सबसे प्रमुख है. मांडू का दूसरा नाम मांडवगढ़ है.
- दिल्ली दरवाजे को मांडू का प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है, इस दरवाजे का निर्माण 1405 से 1407 ईसवी के मध्य हुआ था.
- मांडू में घूमने के लिए रानी हिंडोला महल, जहाज महल, रूपमती का महल, जामा मस्जिद और अशरफी महल फेमस हैं.
- मांडू विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित है. यह टूरिस्ट स्पॉट विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर करीब 2000 फीट की ऊंचाई पर है.
- प्राचीन वक्त में मांडू को शादियाबाद के नाम से भी पुकारा जाता था. जिसका अर्थ खुशियों का शहर है.
- मांडू में परमार काल, सुल्तान काल, मुगल काल और पवार काल के शासकों ने राज किया.
- टूरिस्ट यहां नीलकंठ शिव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और नीलकंठ महल घूम सकते हैं.
- नीलकंठ महल का निर्माण शाह बदगा खान द्वारा अकबर की हिंदू पत्नी के लिए करवाया था.
- नीलकंठ महल की दीवारों पर अकबर कालीन कला के नमूने दिखते हैं. यहां आप हाथी महल, जाली महल, दरिया खान की मजार, दाई का महल और ईको प्वॉइंट की सैर कर सकते हैं.
जरुर पढ़ें- भारत में नाव में बैठिये और पहुँच जाइये विदेश, किराया केवल इतना
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |