Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mussoorie Tourist Places In Hindi || मसूरी में घूमने के लिए 10 बेहद खूबसूरत जगहें

Mussoorie Tourist Places In Hindi: मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह एक पर्वतीय नगर है। मसूरी को ‘पर्वतों की रानी’ भी कहा जाता है। मसूरी एक ऐसी जगह है, जहाँ पर घूमने फिरने के लिए लोग बार-बार आना पसंद करते हैं। मसूरी में प्रकृति का परिदृश्य पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं मसूरी में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में।

Places To Visit In Mussoorie In Hindi- मसूरी में घूमने की जगहें

गर्मियों की छुट्टी मनाने का यह एक बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन है। पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर चारों ओर से देवदार के घने जंगल से घिरा हुआ है, नदिया और ऊंचाई पर बहने वाले झरने यहाँ की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आप यहाँ पर प्रकृति नजरों के साथ-साथ है धार्मिक स्थल को भी देख सकते हैं।

1 – माल रोड मसूरी- Mall Road In Mussoorie In Hindi

मॉल रोड को “मसूरी का प्रवेश द्वार” कहा जाता है। मसूरी में अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को देखने के लिए माल रोड को पार करना पड़ता है। माल रोड मसूरी में पैदल घूमने और यहाँ के बाजार को देखने के लिए अच्छी जगह है। यहाँ लोग अक्सर पैदल घूमते आपको नजर आ जाएंगे।

यहाँ से दूर तक पहाड़ियों के नजारे भी दिखाई देते हैं। यहाँ रोड पर ही आपको होटल, रेस्टोरेंट और जरूरत के सभी सामान मिल जाएंगे। यह रोड फोटोग्राफी के लिए भी काफी अच्छी है। मॉल रोड के पार कई बजट, डीलक्स और लक्जरी होटल मिल सकते हैं।

2 – लाल टिब्बा मसूरी- Lal Tibba Mussoorie Tourist Places In Hindi

लाल टिब्बा मसूरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। इस जगह का ऊंचे स्थान पर होने के कारण यह बेहद ही खास है। यह 2275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत जगह है। जहाँ से आप हिमालय की सफेद चोटियों के दर्शन भी कर सकते हैं।

यहाँ पर पहले ब्रिटिशर्स रहते थे, उनके मकान आज भी आपके यहाँ देखने को मिल जाएंगे। लाल टिब्बा से हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गंगोत्री के पहाड़ों का एक अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है, जो देखने में काफी खूबसूरत होता है।

3 – केम्पटी फॉल्स मसूरी- Kempty Falls Mussoorie Tourist Places In Hindi

मसूरी से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत झरना है। गर्मियों के दौरान पर्यटकों की यहाँ पर भारी भीड़ रहती है। यह 40 फीट की ऊँचाई से गिरता हुआ प्राकृतिक झरना है। इसके नीचे लोग नहाते हैं, और इंजॉय करते हैं। यह जगह मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे फेमस जगह है।

केम्पटी फाल्स का नाम “शिविर और चाय” से लिया गया है। केम्पटी फॉल्स उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध झरनों में से एक हैं। मसूरी आने वाले सभी पर्यटक इस फॉल पर नहाने जरूर आते हैं। यदि आप भी मसूरी घूमने आए तो एक बार यहाँ का दौरा जरूर करें।

4 – मसूरी लेक- Mussoorie Lake In Hindi

देहरादून से मसूरी जाते समय मसूरी से लगभग 5 किलोमीटर पहले छोटी और एक खूबसूरत झील है, मसूरी झील। यहाँ पर आप हरे भरे जंगलों के बीच वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती है, उन सबको भी आप इंजॉय कर सकते हैं।

यह जगह कम भीड़भाव वाली है, इसलिए शांति में प्रकृति के बीच वक्त बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। बरसात के मौसम में झील का नज़ारा और भी शानदार हो जाता है। झील में आपको बहुत सारे बत्तख भी तैरती हुई दिख जाएगी।

5 – भट्टा फॉल मसूरी- Bhatta Falls Mussoorie Mein Ghumne Layak Jagah

मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर पहले देहरादून मसूरी वाली रोड पर एक फॉल है, भट्टा फॉल। यह भी मसूरी की प्रसिद्ध जगह है, जहां पर लोग प्रकृति के बीच अपना समय बिताते हैं। यहाँ पर कुछ रेस्टोरेंट और ढाबे हैं, जहाँ आप सूप, नूडल्स, चाय और कॉफी आदि आपको यहाँ पर मिल जाएगी।

प्रकृति के बीच शांति में वक्त बिताने के लिए यह एक खास जगह है। भट्टा फॉल में बच्चों के लिए एक पार्क भी है, जिसमें उनके खेलने के लिए ढलान और झूले भी उपलब्ध हैं। यहाँ पर आपको खाने पीने के लिए कुछ रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे। कुल मिलकर यह एक बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट है।

6 – गन हिल मसूरी- Gun Hill Mussoorie Mein Ghumne Layak Jagah

गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो की 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ से दूर तक फैली पहाड़ियाँ, कोहरे से ढके पहाड़, हिमालय की सफेद चोटियाँ और आकाश में चलते बदल ऐसे दिखते हैं, मानो आप कोई अलग ही दुनिया में आ गए हो।

यहाँ पर खान-पान की कुछ छोटी दुकानें भी है, और यहाँ पर दूरबीन से दूर तक के नजारे भी आप यहाँ से देख सकते हैं। गन हिल पर आपको पर्वत श्रृंखला भी देखने को मिल जाएंगी। यहाँ मैजिक शॉप और हॉन्टेड हाउस के अलावा कुछ शॉप्स भी हैं, जहाँ पर आप अपने मनपसंद की चीजें खरीद सकते हैं।

7 – क्लाउड्स एंड मसूरी- Clouds End Mussoorie Mein Ghumne Layak Jagah

क्लाउड्स एंड मसूरी लाइब्रेरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बसे मसूरी के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। क्लाउड्स एंड जगह चीड़ और देवदार के घने जंगलों से घिरी है। यहाँ से कुछ दूरी पर विनोद वन्य जीव अभ्यारण में भी हैं।

यहाँ से मसूरी के शानदार नजारे दिखाई देते हैं। इसके अलावा यहाँ से चलते हुए बादल और हिमालय के दृश्य भी देखे जा सकते हैं। बादलों के पीछे छुपी यह जगह खूबसूरती का एक अच्छा उदाहरण है। यहाँ आने के बाद पहाड़ी, हवा, खूबसूरत नजारे और ट्रेकिंग प्वाइंट आपको जन्नत में होने का एहसास कराएंगे।

8 – धनौल्टी मसूरी- Dhanaulti Places To Visit In Mussoorie In Hindi

धनोल्टी मसूरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक जगह है, यह छोटा टूरिस्ट प्लेस है। और सर्दियों में यहाँ बर्फ भी गिरती है। यह जगह देवदार के घने जंगलों से घिरी है, इसलिए यह जगह बेहद ही सुंदर नजर आती है। यहाँ पर कुछ खूबसूरत पार्क भी है।

इसके अलावा कुछ एडवेंचर एक्टिविटी भी यहाँ पर कराई जाती है। सर्दियों में स्नो फॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो यहाँ जरूर जाएं। एप्पल गार्डन, व्यूपाइंट, घुड़सवारी का आप यहां आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर आप ईको-पार्क, सुरकंडा देवी, मन्दिर, हिमालयन वीवर्स, आदि  चीजों को देख सकते हैं।

9 – कंपनी गार्डन मसूरी- Company Garden Mussoorie Mein Ghumne Layak Jagah

इसे “म्यूनिसिपल गार्डन” या “कंपनी बाग” के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी का कंपनी गार्डन मुख्य शहर मसूरी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कंपनी गार्डन मसूरी का एक प्रसिद्ध पार्क है, फूलों और हरियाली से भरा यह गार्डन अंग्रेजों के समय बनाया गया था। मसूरी में स्थित यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है।

इसके अलावा यहाँ झरने हैं, म्यूजियम है, बच्चों के खेलने के लिए झूले हैं, और रेस्टोरेंट भी हैं। गार्डन के अंदर आपको एक बाजार भी मिल जाएगा। जहाँ पर आप मनचाही शॉपिंग भी कर सकते हैं। मसूरी में एक दिन में घूमने के लिए यह एक अच्छा स्थान है। स्थानीय लोग यहाँ पर आते जाते रहते हैं।

10 – जॉर्ज एवरेस्ट हिल- George Hill Mussoorie In Hindi

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी में गांधी चौक से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ पर बर्फ से ढ़की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं। जॉर्ज एवरेस्ट हिल मसूरी में घूमने की खास जगह है। यहाँ लोग ट्रैकिंग करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट हिल नाम की चोटी तक जाते हैं।

इसके अलावा रास्ते में जोड़ एवरेस्ट हाउस है, यह उन्हीं जॉर्ज एवरेस्ट का निवास स्थान है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट चोटी की हाइट नापी थी। वैसे यहाँ पर घूमने को कम ही लोग आते हैं, क्योंकि यहाँ का रास्ता थोड़ा सा कठिन है, लेकिन शांति की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी जगह है।

मसूरी कैसे पहुँचे – How To Reach Mussoorie In Hindi

हवाई मार्ग द्वारा – यदि आप मसूरी हवाई मार्ग के द्वारा जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे मसूरी में अपना कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। मसूरी का सबसे नजदीक एयरपोर्ट देहरादून का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट की दूरी मसूरी से लगभग 59 किलोमीटर है। यह एयरपोर्ट देश के छोटे तथा बड़े सभी एयरपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपने करीबी राज्य के लिए देहरादून एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – यदि आपने रेल मार्ग के द्वारा आना सोचा है, तो हम आपको बता दें कि मसूरी में अपना कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। आप देहरादून के रेलवे स्टेशन से ही मसूरी में आ सकते हैं, तथा उससे आगे का सफर आपको सड़क से तय करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन के बाहर आपको मसूरी के लिए कैब तथा बस की सुविधा मिल जाएगी। आपको देहरादून के लिए दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों से ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

बस मार्ग द्वारा – यदि आपको मसूरी सीधे रास्ते से जाना है, तो आप केवल सड़क के रास्ते से ही जा सकते हैं। मसूरी एक पर्यटन स्थल है जिसकी वजह से आपको यहाँ पर बसें भी मिल जाएंगी। अगर आप दिल्ली से मसूरी रोड के रास्ते जा रहे हैं, तो नेशनल हाईवे पर 58 पर तथा फिर देहरादून तक नेशनल हाईवे 72 एक को पकड़ लीजिए। लखनऊ से मसूरी के लिए भी सीधी बस सेवा उपलब्ध है। आप अपने करीब भी राज्य पहुंच कर आसानी से मसूरी जा सकते हैं।

कार या बाइक द्वारा – यदि आप मसूरी अपनी कार या बाइक के द्वारा जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट डिसीजन होने वाला है, क्योंकि आप अपनी कार के जरिए बहुत ही आरामदायक मसूरी पहुंच सकते हैं। आपको रास्ते में पेट्रोल पंप तथा रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे, जिससे आपके सफर में कोई भी परेशानी नहीं होगी। आप गूगल मैप को फॉलो करते हुए भी मसूरी जा सकते हैं।

मसूरी में रेस्तरां और स्थानीय भोजन – Restaurants And Local Food In Mussoorie In Hindi

एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के नाते मसूरी में ढेरों तरह के व्यंजन उपलब्ध होते हैं। स्थानीय व्यंजनों के अलावा, यहां चीनी, तिब्बती, भारतीय, थाई, मोरक्को, इतालवी, गोवा और वैश्विक व्यंजन मिलते हैं। यहां केक, मफिन के साथ-साथ कई कैफे और कुछ हुक्का बार का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

यहां के तिब्बती भोजन को देखकर ही आपके मुंह में पानी आ सकता है। खासतौर से यहां के मोमोज का स्वाद लेना आप कभी न भूलें। उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजन जो आपको यहां मिलेंगे, उनमें कप्पा (एक हरी करी), सिसुनक साग (हरी पत्तेदार सब्जियों और कई स्थानीय सामग्रियों से तैयार एक व्यंजन), आलू की सब्जी (एक कुमाउनी आलू की डिश) शामिल हैं।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉