Hill Station: जरुरी नहीं की आप अपनी छुट्टियाँ मनाने हिमाचल या उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर ही घूमने जायें, आज के लेख में हम आपको बिहार के ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बतायेंगे जिसकी खूबसूरती देख आपको शिमला-मनाली और मसूरी की खूबसूरती फीकी नजर आएगी. जी हाँ आप बिहार के हिल स्टेशन (Hill Station) में भी पहाड़ों के सुन्दर नजारों का दीदार कर सकते हैं, कम समय और कम बजट में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन बेस्ट हैं.
हम बात कर रहे हैं बिहार के जमुई जिले की, जमुई की खूबसूरती आपको शिमला-मनाली जैसा ही रोमांचक अनुभव देती है, यहाँ आप सर्दियों में अपने फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर पिकनिक पर जा सकते हैं. यहाँ का न्यूनतम तापमान भी 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो कि यहाँ पिकनिक करने के लिए बेस्ट है. हरियाली के बीच पहाड़ों के नज़ारे कर देंगे रोमांचित.
सर्दियों में घूमने के लिए जमुई हिल स्टेशन है बेस्ट- Jamui hill station
पहाड़ी राज्यों के हिल स्टेशन (Hill Station) सर्दियों में बर्फ़बारी से पूरी तरह ढक जाते हैं और तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है, ऐसे में इन हिल स्टेशनों पर ट्रेवल करना और पूरी तरह से एन्जॉय करना थोडा मुश्किल हो जाता है. लेकिन बिहार का जमुई जिला सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, यहाँ आपको न तो तापमान की चिंता करने की आवश्यकता है और नहीं ही यहाँ घूमने की लिए अधिक बजट की जरुरत होती है. जमुई हिल स्टेशन की खूबसूरती यहाँ के जंगलों और प्राकृतिक सुन्दरता से है, इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देख पर्यटक यहाँ खिंचे चले आते हैं.
पहले नक्सलवाद से था प्रभावित
बता दें कि अधिक जंगल होने की वजह से पहले जमुई क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित था, लेकिन पिछले दशक से यहाँ से नक्सलियों का साया ख़तम हो गया है, तब से पर्यटकों ने यहाँ जाना शुरू किया. पर्यटकों की आवाजाही से जब जमुई की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई तो लोग बिहार की इस खूबसूरती को एक्सप्लोर करने से खुद को रोक नहीं पाए और अब जमुई एक हिल स्टेशन के रूप में विकसित हो गया है.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |