Tourist Place: सर्दियाँ शुरू हो गयी हैं और सर्दियों में घूमने का अलग ही आनंद होता है, यदि आप भी नवम्बर-दिसम्बर में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको यह आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए. यहाँ हम आपको घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं.
यदि आप घूमने के शौक़ीन हैं और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हैं तो आपको भारत के ये 5 खूबसूरत जगहें (Tourist Place) जरुर पसंद आएँगी, आप आने वाली छुट्टियों में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इन जगहों पर घूमने की योजना बना सकते हैं. नवम्बर-दिसम्बर घूमने का सबसे अच्छा समय रहता है, इस दौरान न अधिक गर्मी होती है और न ही कड़ाके की ठण्ड. आप कम बजट में भी इन खूबसूरत जगहों का आनन्द ले सकते हैं.
उज्जैन, मध्यप्रदेश
उज्जैन, मध्यप्रदेश की राजधानी के साथ-साथ एक खूबसूरत tourist place भी है. यह शहर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों प्रकार से देश में विशेष महत्व रखता है. उज्जैन में आप इसके मुख्य आकर्षण जैसे महाकालेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, क्षिप्रा घाट और अनेक झीलों का दीदार कर सकते हैं, उज्जैन को पहले अवंतिका, उज्जयिनी, विशाला, प्रतिकल्पा, कुमुदवती, स्वर्णशृंगा, अमरावती आदि नामों से जाना जाता था, आप नवम्बर में उज्जैन घूमने जा सकते हैं.
पुष्कर, राजस्थान
घूमने के शौक़ीन लोगों को एक बार राजस्थान जरुर घूम लेना चाहिए, राजस्थान घूमने जाने का सबसे अच्छा समय नवम्बर-दिसम्बर का होता है, राजस्थान का पुष्कर मेला दुनियाभर में फेमस है. यहाँ ऊँटों की रेस और डेजर्ट सवारी काफी पॉपुलर हैं, इसके अतिरिक्त आप पुष्कर में प्राचीन वराह मंदिर, पुष्कर झील, किशनगढ़, रणजी मंदिर, सिंह सभा गुरुद्वारा, दिगंबर जैन मंदिर आदि खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं.
कुर्ग हिल स्टेशन, कर्नाटक
कर्नाटक के कुर्ग हिल स्टेशन को भारत का स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है, यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और आकर्षक दृश्यों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, यहाँ से भारत की प्रमुख नदियों में से एक कावेरी नदी का उद्गम होता है, कुर्ग में चाय, कॉफ़ी और यहाँ के घने जंगल पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, इसके अतिरिक्त आप यहाँ हाईकिंग, ट्रेल लाइफ और क्रॉस कंट्री जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. नवम्बर में आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
हम्पी, कर्नाटक
कर्नाटक में आप कुर्ग के अतिरिक्त हम्पी घूमने जा सकते हैं, हम्पी को इसके ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. हम्पी में स्थित अनेको मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए मशहूर हैं. तुंगभद्रा नदी में तट पर बसा हम्पी एक प्राचीन मंदिर है, यहाँ मुख्य रूप से विरूपाक्ष मंदिर का विशेष महत्व माना जाता है, इस मंदिर को विजयनगर साम्राज्य के संरक्षक देवता को समर्पित किया गया है. हम्पी को 1986 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था, एक बार आप भी हम्पी को जरुर एक्सप्लोर करें.
ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी, तमिलनाडु का एक प्रसिद्द tourist place है, इसे पर्वतराज के नाम से भी जाना जाता है. यदि आपको ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने का शौक है तो आप ऊटी हिल स्टेशन की ओर देख सकते हैं, ऊटी की सुन्दरता विदेशी पर्यटकों को भी खूब आकर्षित करती है. सर्दियों में यहाँ दक्षिण भारत के अन्य जगहों की तुलना में अधिक ठण्ड पड़ती है, यदि आप आने वाली छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ऊटी सबसे अच्छी जगहों में से एक हो सकती है.
आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा, ऐसी ही और जानकारी तुरंत प्राप्त करने के लिए आप हमारे whatsapp और telegram ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |