Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Places To Visit In Mussoorie: मसूरी में घूमने के लिए ये जगहें हैं सबसे बेहतरीन, एक बार जरूर करें ट्रिप प्लान

Places To Visit In Mussoorie: उत्तराखंड स्थित मसूरी भारत का पहला और एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. मसूरी में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत और मशहूर जगहें हैं, मसूरी की इन बेहद खूबसूरत जगहों का प्राकृतिक सौन्दर्य और नजारे एकदम अद्भुत हैं. मसूरी में घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में गन हिल्स, कैम्पटी फॉल्स, केबल चार सफारी, मसूरी क्राइस्ट चर्च प्रमुख हैं, जिनका दीदार करने देश-विदेश से टूरिस्ट यहाँ आते हैं. इसके अतिरिक्त आप कैमल्स बैक रोड, मसूरी हेरिटेज सेंटर और मॉल रोड से खरीदारी कर सकते हैं.

दलाई लामा जी का पहला घर है मसूरी

मसूरी हिल स्टेशन के बारे में एक प्राचीन मान्यता है कि यह दलाई लामा का पहा घर था, सन 1959 में दलाई लामा तिब्बत से मसूरी आये थे और फिर यहाँ से हिमाचल के प्रसिद्द जगह धर्मशाला चले गए थे. मसूरी में आज भी करीब 5000 से ज्यादा तिबत्ती लोग निवास करते हैं. मसूरी पूरी दुनिया में “पहाड़ों की रानी” (Queen Of Hills) के नाम से मशहूर है. यहाँ हर साल हजारों-लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी हिल स्टेशन की दूरी केवल 33 किलोमीटर है.

मसूरी में घूमने की बेस्ट जगह

1.भट्टा वॉटरफॉल
2. मसूरी एडवेंचर पार्क
3. केम्प्टी फॉल्स
4. कंपनी गार्डन
5.सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस
6. दलाई हिल्स
7.लाल तिब्बा
8.गन हिल पॉइंट
9. क्लाउड एन्ड
10. झरीपानी फॉल्स

मसूरी में खाने की चीज़ें

मसूरी हिल स्टेशन में खाने की कई फेमस चीजें हैं, यहाँ आप चिकन, पोर्क मोमोज, मोमो सूप और उत्तराखंड के लोकल फ़ूड जैसे चेंसू, बाल मिठाई, झंगोरे की खीर, गुलगुला, उड़द की पकौड़ी, गहत की दाल और आलू के स्वादिष्ट गुटकों का आनंद ले सकते हैं.

मसूरी में खरीदारी के लिए बेस्ट जगह

मसूरी में शॉपिंग करने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, यहाँ आप मॉल रोड़, कुलरी बाज़ार, क्लासिक एम्पोरियम, हिमालयी बुनकर और गाँधी चौक बेस्ट जगहें हैं.

मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय

आप मसूरी हिल स्टेशन साल में किसी भी समय घूमने जा सकते हैं, यहाँ आपको हर महीने बड़ी संख्या में पर्यटक नजर आ जायेंगे. मसूरी घूमने के लिए सबसे ज्यादा लोग गर्मियों और सर्दियों के समय आते है. सर्दियों में बर्फ पड़ने से मसूरी की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है.

मसूरी घूमने का इतना आएगा खर्च

मसूरी हिल स्टेशन घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा बजट की आवश्यकता नहीं होती है, यदि आप एक दिन के लिए जा रहे हैं तो 2000 में काम चल जायेगा और यदि आप दो या अधिक दिनों के लिए मसूरी घूमने जा रहे हैं तो आपको 5000-6000 तक खर्च हो जायेंगे.

मसूरी में रुकने की जगह

मसूरी में रुकने के लिए आपको बजट के हिसाब से होटल, हॉस्टल और होमस्टे मिल जायेंगे. इसके अतिरिक्त यहाँ आपको 3 स्टार से लेकर 5 स्टार होटल भी उपलब्ध हो जायेंगे

इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप भी मसूरी हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. अपने साथ ऊनी कपड़े, जैकेट और मोजें ले जाना न भूलें. अधिक ऊँचाई पर होने की वजह से यहाँ मौसम किसी भी समय बदल जाता है, सर्दियों में यहाँ अचानक बारिश हो जाती है.

इसलिए अपने साथ रेनकोट और छाता जरूर रखें. इसके अलावा कैप, एक्स्ट्रा कपड़े और दवाइयां जरुर रखें. आप यहां घूमने के लिए दिन भर के लिए कार या बाइक बुक कर सकते हैं. एक दिन के बाइक रेंट के लिए आपको 400 से लेकर 700 रुपये खर्च होंगे.  

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉