Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Snowfall in Auli: औली ने ओढ़ ली है बर्फ की सफ़ेद चादर, खूबसूरत हुईं वादियां; तस्वीरों में देखिए जन्नत सा नजारा…

Snowfall in Auli: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट उत्तराखंड के औली हिल आते हैं, यहाँ अभी से पर्यटक देश और विदेशों से पहुंचना शुरू कर चुके हैं. बर्फ पड़ने के बाद औली की सुन्दरता पर चार चाँद लग जाते हैं, बर्फ की सफ़ेद चादर में ढका औली किसी जन्नत से कम नहीं है.

उत्तराखंड में मौसम कब करवट बदल ले कुछ पता नहीं चलता है, ऐसा ही कुछ औली में देखने को मिला है. जहाँ अब तक पर्यटक औली में बर्फ गिरने की कयास लगाये बैठे थे, अब हाल ही में हुई ताज़ा बर्फ़बारी से औली की वादियाँ खिल उठी हैं और पर्यटकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

औली हिल स्टेशन में हुई ताज़ा बर्फ़बारी से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यहाँ हो रही निरंतर बर्फबारी से आसपास के पहाड़ों का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है, अब लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए औली हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान करेंगे. लगातार बर्फ़बारी होने की वजह से यहाँ के झरने, नाले और पानी जम रहा है.

देखिए ताजा तस्वीरें

Snowfall in Auli
औली हिल स्टेशन में ताज़ा बर्फ़बारी

औली में हुई ताजा बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह अब औली के मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

तस्वीरों में दिख रही है कि कैसे सड़कों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

सड़कों पर बर्फ जमने से यहां आने वाले पर्यटकों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

लगातार हो रही बर्फ़बारी से अब यहाँ के घरों में भी बर्फ जम गयी है, वहीं रिसोर्ट और होटल भी टूरिस्टों में आगमन के लिए तैयार हो गए हैं.

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

बर्फबारी होने से औली की चोटियों से लेकर मैदानी इलाकों की सुन्दरता भी बढ़ गयी है.

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

औली हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुन्दरता देखने के लिए अब धीरे-धीरे टूरिस्ट भी पहुँचने लगे हैं.

बर्फबारी में बढ़ जाती है औली की सुंदरता

औली देश का एकमात्र स्की रिजॉर्ट है जिसकी बफीर्ली ढ़लानों को फिश से मान्यता प्रापत है। 1.35 किमी लंबी व 44 मीटर चौडी दक्षिण मुखी स्की ढ़लानें स्कीर्यसों की पहली पंसद रहती है। बर्फबारी के सीजन में ये औली पर्यटकों की पहली पसंदीदा जगह है।

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए तैयार औली

Snowfall in Auli
Snowfall in Auli

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली आपके स्वागत के लिए तैयार है। यहां देशभर से पर्यटक यहां पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। चारों तरफ बर्फ की चादर यहां की सुंदरता को चार चांद लगा देती है। यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉