Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Shimla Tourist Places In Hindi: विंटर्स में घूमने के लिए शिमला हिल स्टेशन की ये 10 खूबसूरत जगहें हैं बेस्ट

Shimla Tourist Places In Hindi: यदि आप भी घूमने के शौक़ीन हैं और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपके लिए शिमला हिल स्टेशन की ये 10 जगहें बेस्ट रहेंगी (Shimla Tourist Places). साल के अंतिम दिनों में शिमला हिल स्टेशन की इन शानदार जगहों पर ट्रिप करके आप इस साल को यादगार बना सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, यहाँ के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशनों में से एक है, समुद्रतल से शिमला की ऊँचाई 7238 फीट है. देवदार और ओक के पेड़ों से घिरा शिमला अपनी नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक महत्व के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहाँ हर सीजन में देश-विदेशों से टूरिस्ट हजारों की संख्या में घूमने आते हैं, इस लेख में हम आपको शिमला की 10 बेहतरीन जगहों (Shimla Tourist Places) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपने विंटर्स में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हो.

शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च- Christ Church Shimla In Hindi


शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च

क्राइस्ट चर्च, शिमला हिल स्टेशन की प्रमुख ऐतिहासिक जगहों (Shimla Tourist Places) में से एक है, यह प्राचीन स्मारक अपनी अकल्पनीय वास्तुकला के लिए विश्वभर में पॉपुलर है. इस प्राचीन चर्च को नियो-गोथिक स्टाइल में बनाया गया है, चर्च की वास्तुकला और इसकी खूबसूरती पर्यटकों में विशेष आकर्षण का केंद्र है. शिमला के रिज नामक खूबसूरत जगह पर स्थित होने के कारण यह चर्च और भी आकर्षक बन जाता है, रिज बहुत ही खूबसूरत लोकेशन है जहाँ फोटोग्राफी करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. पीले रंग में बना यह क्राइस्ट चर्च वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है, आप विंटर सीजन में शिमला की इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

शिमला की खूबसूरत जगह समर हिल- Summer Hill In Shimla In Hindi

समुद्रतल से 1283 मीटर की ऊंचाई पर स्थित समर हिल, शिमला और हिमाचल का खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस (Shimla Tourist Places) है, सिटी सेंटर से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समर हिल अपने चारों ओर बिखरी हुई खूबसूरत हरियाली और शांतचित्त वातावरण के लिए फेमस है. यदि आप भी शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से निकलकर कुछ समय सुकून का बिताना चाहते हैं तो आपके लिए शिमला का समर हिल बेस्ट जगहों में से एक है.

शिमला की वर्ल्ड फेमस जगह कुफरी- Shimla Tourist Places Kufri In Shima In Hindi

शिमला की वर्ल्ड फेमस जगह कुफरी

शिमला से केवल 16 की दूरी पर स्थित कुफरी हर तरह की टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र है, यहाँ पर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में कुफरी, स्कीइंग करने के लिए बेस्ट है यहाँ आप बर्फ में खेलने का आनंद ले सकते हैं. शिमला घूमने आने वाले अधिकांश टूरिस्ट कुफरी को जरुर एक्सप्लोर करते हैं.

शिमला राज्य संग्रहालय- Shimla State Museum

शिमला राज्य संग्रहालय

शिमला राज्य संग्रहालय में आपको प्राचीन मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ, पेंटिंग, राजा-महाराजाओं की तस्वीरें और उनके हथियार देखने को मिलती हैं. अगली बार आप जब भी शिमला घूमने आयें तो ये म्यूजियम जरुर घूमें. यहाँ आपको हिमाचल के प्राचीन इतिहास की एक झलक देखने को मिलती है, यहाँ रखी चीजों को देखकर आप हिमाचल के इतिहास के बारे जानकर रोमांचित हो उठेंगे. यह संग्रहालय शिमला की माल रोड़ पर स्थित है.

भारतीय उन्नन अध्ययन संस्थान, शिमला- Indian Institute Of Advanced Study

भारतीय उन्नन अध्ययन संस्थान वास्तुशिल्प का अनोखा अजूबा है. इस संस्थान में आपको भारतीय इतिहास से जुडी बहुत सारी रोचक चीजों के बारे में जानने को मिलता है. इसके साथ ही आप यहाँ के खूबसूरत गार्डन (Shimla Tourist Places) में में घूम सकते हैं, अंग्रेजों के समय की यह बिल्डिंग बेहद लाजवाब है, इसके अंदर टहलने पर इसकी खूबसूरती का पता चलता है. सोशल मीडिया पर इन संस्थान की बहुत सारी खूबसूरत फोटोज देखने को मिलती हैं.

हिमालयन बर्ड पार्क शिमला- Himalayan Bird Park Shimla In Hindi

हिमालयन बर्ड पार्क शिमला

हिमालयन बर्ड पार्क आप पक्षियों की अलग-अलग सुन्दर प्रजातियों को देख सकते हैं. यदि आप शिमला की ट्रिप प्लान कर रहे हैं और नेचर प्रेमी और पक्षी प्रेमी हैं तो आपको अपने ट्रेवल लिस्ट (Shimla Tourist Places) में ये जगह जरुर शामिल कर लेनी चाहिए. दोस्तों और फॅमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है, इस पार्क में आपको तीतर, हिमालयन एवीएन वंडर्स और मोनाल की सुन्दर प्रजातियाँ देखने का मौका मिलता है.

शिमला का फेमस टूरिस्ट स्पॉट मशोबरा- Famous Tourist Place Mashobra In Shimla In Hindi

हिमाचल के सेबों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, शिमला का मशोबरा टूरिस्ट प्लेस भी सेबों के सुन्दर बागानों के लिए फेमस है. यहाँ के खूबसूरत नजारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं, यह हिल स्टेशन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट प्लेस है. लोग प्रीवेडिंग शूट और हनीमून फोटोशूट के के लिए बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं.

शिमला विरासत संग्रहालय- Shimla Heritage Museum In Hindi

यदि आप हिमाचल का रोचक इतिहास जानने में रूचि रखते हैं तो आपको शिमला का विरासत संग्रहालय जरुर ही पसंद आएगा. यहाँ आप मुख्य रूप से शिमला के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. शिमला में इस विरासत संग्रहालय (Shimla Tourist Places) को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं.

कामना देवी मंदिर शिमला- Kamna Devi Temple Shimla In Hindi

शिमला में आप धार्मिक जगहों पर भी घूम सकते हैं, शिमला के कामना देवी मंदिर का बहुत महत्व है. ऊँची पहाड़ी पर होने के कारण यहाँ से आस-पास के नजारे बेहद शानदार नजर आते हैं. यदि आप शिमला घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको कामना देवी मंदिर के दर्शन जरुर करने चाहिए.

शिमला की खूबसूरत जगह रिज- Famous Tourist Place Ridge In Shimla In Hindi

रिज (Ridge) शिमला की सबसे बेहतरीन जगहों (Shimla Tourist Places) में से एक है, यहाँ का शांतिपूर्ण माहौल अनुभव करने की लिए हजारों पर्यटक यहाँ आते हैं. शिमला की माल रोड़ पर स्थित इस खूबसूरत जगह पर आप अपनी फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहाँ से सनसेट को जो नजारे दिखाई देते हैं वो अविस्मरणीय हैं.

निष्कर्ष- Conclusion

आज के इस लेख में हमने शिमला हिल स्टेशन में घूमने की 10 बेहतरीन जगहों (Shimla Tourist Places) के बारे में बताने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपको लगता है कि लेख में कोई जानकारी गलत दी गयी है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम उसे जरुर सुधारेंगे.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉