Hill Stations: भारत में ऐसे अनगिनत हिल स्टेशन हैं जहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. जब भी हिल स्टेशन पर घूमने की बात आती है तो हमारा ध्यान भारत के पहाड़ी राज्यों की ओर जाता है, जिनमें हिमाचल और उत्तराखंड प्रमुख हैं. देवभूमी के नाम से प्रसिद्द उत्तराखंड में आपको बहुत सारे खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Stations), टूरिस्ट प्लेसेस और शानदार मंदिर मिल जायेंगे जहाँ आप घूमने की योजना बना सकते हैं.
हिमाचल में शिमला, मनाली, कुल्लू और धर्मशाला जैसी बेहतरीन जगहें (Hill Stations in India) टूरिस्टों में खास आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन आज के में हम केवल हिमाचल और उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि देश में शहरी राज्यों में स्थित कुछ खूबसूरत और अनोखे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप लो बजट (Low Budget Hill Station) में भी घूम सकते हैं.
श्रीनगर हिल स्टेशन, जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (Hill Stations) में घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट यहाँ आते हैं. श्रीनगर की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. यह डल झील के किनारे बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है। श्रीनगर को “झीलों का शहर” और “पृथ्वी पर स्वर्ग” के रूप में भी जाना जाता है। श्रीनगर में कई आकर्षक पर्यटक स्थल (Hill Stations in India) हैं, जिनमें डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग, मुगल गार्डन, हजरतबल दरगाह, जामिया मस्जिद और श्रीनगर गोंडोला शामिल हैं।
डल झील श्रीनगर की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है। यह एक प्राकृतिक झील है जो शहर के केंद्र में स्थित है। डल झील में कई हाउसबोट हैं जहां पर्यटक रह सकते हैं और झील के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यदि आप भी सर्दियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो आप श्रीनगर को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरुर शामिल कर लें, विंटर्स में यहाँ बर्फ गिरने से श्रीनगर की सुन्दरता और निखर जाती है.
मनाली हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश
मनाली प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है, हिमाचल के इस खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Stations in India) में टूरिस्ट ट्रैकिंग, कैम्पिंग, स्कीईंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. सर्दियों में बर्फ गिरने से मनाली की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं, फैमिली के साथ छुट्टियों में ट्रिप प्लान करने के लिए मनाली बेस्ट जगहों में से एक है.
मनाली में आप डुंगरी टेंपल, रोहतांग पास, सोलंग वैली, और मनाली गोंडोला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं.
दार्जिलिंग हिल स्टेशन, पश्चिम बंगाल
समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Stations) है. चाय के बागानों के लिए फेमस दार्जिलिंग पर्यटकों को बहुत पसंद आता है. इस हिल स्टेशन में बौद्ध मठों की बहुतायत है जिनकी बेहतरीन स्ट्रक्चर किसी अजूबे से कम नहीं है, इसके साथ ही यहाँ से दिखने वाले हिमालय के मनोरम दृश्य टूरिस्टों का मन मोह लेते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह हिल स्टेशन छुट्टियों में ट्रिप करने के लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है. दार्जिलिंग में आप टाइगर हिल, बतासिया लूप, हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, नाइटेंगल पार्क, रॉक गार्डन जैसी अनेक खूबसूरत जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं.
ऊटी हिल स्टेशन, तमिलनाडु
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में स्थित ऊटी हिल स्टेशन, नीलगिरी पहाड़ियों का एक सुन्दर टूरिस्ट प्लेस है, दुनियाभर में यह हिल स्टेशन “पहाड़ों की रानी” (Queen Of Hills) के नाम से मशहूर है, ऊटी का पूरा नाम उदगमंडलम है. यहाँ बड़ी संख्या में विदेशों से पर्यटक घूमने आते हैं. इस हिल स्टेशन में घूमने की जगहों की कोई कमी नहीं है, आप यहाँ नीलगिरि पर्वत रेलवे, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, बोटैनिकल गार्डन कामराज सागर झील एमआरसी गोल्फ क्लब जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं और इन लम्हों को यादगार बना सकते हैं.
नैनीताल हिल स्टेशन, उत्तराखंड
अगर आप उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नैनीताल को अपनी ट्रेवल लिस्ट में सबसे ऊपर रखें. नैनीताल की नैनी झील देश की सबसे सुन्दर झीलों में से एक है. यहाँ हर सीजन में टूरिस्ट देश-विदेश से घूमने आते हैं. नैनीताल में आप भीमताल, सातताल, खुर्पाताल और ऐसी ही अनेक झीलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और यहाँ बोटिंग करने का लुफ्त उठा सकते हैं. नैनीताल में अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी आते हैं, ये जगह प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए बेस्ट है.
यदि आप कभी भी नैनीताल घूमने जायें तो भीमताल झील पर जरुर घूमें. ये झील नैनीताल की नैनी झील से भी बड़ी है और इसका इतिहास महाभारत के पांच पांडवों में महाबली भीम से जुड़ा हुआ है.
जरुर पढ़ें- भीमताल झील की पूरी जानकारी
मसूरी हिल स्टेशन, उत्तराखंड
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी हिल स्टेशन (Hill Stations), उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि मसूरी, देश का पहला हिल स्टेशन है जिसे सबसे पहले 1923 में अंग्रेजों ने बसाया था. मसूरी उत्तराखंड के फेमस रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Hill Stations) में से एक है. समुद्रतल से 7000 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए फेमस है. यदि आप भी हिमालय की बर्फ से ढकी हुई सुन्दर चोटियों को देखने का आनंद लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन बेस्ट आप्शन है.
निष्कर्ष- Conclusion
इस आर्टिकल में हमने देश के टॉप 6 हिल स्टेशनों (top 6 hill stations in india) के बारे में जानकारी दी है, आप आने वाली दिवाली की छुट्टियों में इन जगहों पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |