Tourist places near Delhi: यदि आप भी दिल्ली में या दिल्ली के आसपास रहते हैं और घूमने के लिए किस अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप दिल्ली के पास ही इन चार जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इन जगहों को एक्स्प्लोर करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है, आप बस 5000 में ही इन बेहद खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं.
Weekend Destination: जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू होता है, तो लोग हिल स्टेशन और ऑफबीट जगहों पर घूमने-फिरने की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. यहाँ हम दिल्ली के पास की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप समर सीजन में ट्रिप प्लान कर सकते हैं, इन जगहों पर घूमने के लिए आपके पास बस 5000 रूपए होने चाहिए और आप अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़िए.
लैंसडाउन, उत्तराखंड
अगर आप दिल्ली के पास किसी खूबसूरत हिल स्टेशन (Tourist places near Delhi) पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहला नाम लैंसडाउन का आता है। ये जगह है ही ऐसी हरी-भरी हरियाली से घिरी, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से लदी, देखकर ही ऐसा लगता है जैसे मानों नीचे स्वर्ग उतर आया हो. अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में लैंसडाउन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां ट्रेकिंग और क्लिफ जम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज को एक्सपीरियंस करना बिल्कुल ना छोड़ें।
देखने के लिए जगह: लैंसडाउन में घूमने की सबसे बढ़िया जगहों में यहाँ का टिप एन टॉप पॉइंट, सैंट मैरी चर्च और तारकेश्वर महादेव मंदिर प्रमुख हैं.
कैसे पहुंचे और कीमत: आने-जाने की लागत 500 रुपये से शुरू होती है। कोटद्वार के लिए ट्रेन या बस लें और फिर लैंड्सडाउन के लिए बस या टैक्सी लें
अलवर, राजस्थान
ज्यादातर लोगों के लिए राजस्थान केवल जयपुर, उदयपुर या फिर जोधपुर है, लेकिन इस बार आप कुछ और एक्सप्लोर करें। हम बात कर रहे हैं, अलवर जगह की, जो वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट है। अरावली से घिरा, अलवर अपने किलों जैसे- बाला किला, भानगढ़ किला और सिटी पैलेस के माध्यम से राजपूतों की कहानी सुनाता है।
देखने के लिए जगह: यहाँ आप सिलीसेढ़ लेक और मोती डूंगरी की यात्रा कर सकते हैं, और आप सरिस्का टाइगर रिज़र्व भी जा सकते हैं, जो पास में ही स्थित है।
कैसे पहुंचे और कीमत: आने-जाने की लागत 250 रुपए से शुरू होती है। दिल्ली से अलवर के लिए सीधी ट्रेन या बस लें।
वृंदावन, उत्तरप्रदेश
यदि आप धार्मिक और आध्यात्मिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं तो आपके लिए वृन्दावन घूमने की सबसे अच्छी डेस्टिनेशंस में से एक हो सकती है, भगवान श्री कृष्ण का बचपन इस शहर से जुड़ा हुआ है. कृष्ण के भक्तों को समर्पित सैकड़ों भव्य और शानदार मंदिरों से युक्त, यह शहर उत्तर भारत की धार्मिक परंपराओं में डूबा हुआ है। इस शहर में एक जरूर देखी जाने वाली जगह प्रेम मंदिर भी जरूर जाए, ये जगह रात की रोशनी में मानों जगमगा जाती है।
देखने के लिए जगह: वृंदावन में कई मंदिर हैं जिनके दर्शन करने के लिए आप जा सकते हैं, यहाँ की कुछ फेमस मिठाइयाँ जैसे पेड़े और लड्डू का स्वाद लेना बिलकुल ना भूलें.
कैसे पहुंचे और कीमत: आने-जाने की लागत 400 रुपए से शुरू होती है। मथुरा के लिए ट्रेन लें और फिर वृन्दावन के लिए बस या टैक्सी लें।
भरतपुर, राजस्थान
राजस्थान में किलों और महलों के अलावा भी काफी कुछ मौजूद है। प्राकृतिक सुंदरता और राजस्थानी लोककथाओं के बीच बसा भरतपुर हर प्रकृति और पशु प्रेमी के लिए एक परफेक्ट जगह है। प्रवासी पक्षियों और जानवरों की 370 से अधिक प्रजातियों का घर, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर के ठीक बाहर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। दिल्ली से लगभग 220 किमी दूर, यह शहर राजस्थान के मध्य में दुर्लभ पक्षियों, जानवरों, मछलियों और यहां तक कि कछुओं के अद्भुत नजारे पेश करता है।
देखने के लिए जगह: भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी-दर्शन; स्थानीय बाजारों में खरीदारी; लोहागढ़ किले की सैर।
कैसे पहुंचे और कीमत: राउंड ट्रिप की लागत 1,000 रुपए से शुरू होती है। दिल्ली से भरतपुर के लिए सीधी ट्रेन या बस लें।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |
Pic Credit- Unsplash