December Festivals 2023: दिसंबर का महीना कई मायनों में बेहद खास होता है। जहां एक तरफ नए साल के आने का इतंजार होता है तो वहीं गुजर रहे साल का अफसोस भी तो इन खट्टी-मीठी यादों में घर में बैठकर खोने के बजाय क्यों न घूमने का प्लान बनाएं। दिसंबर में कई सारे फेस्टिवल्स का आयोजन होता है जहां आकर आप कर सकते हैं जमकर मस्ती।
December Festivals 2023: सर्दियों में घूमने के लिए दिसम्बर का महीना सबसे बेस्ट माना जाता है, यदि आप भी दिसम्बर में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी घूमने के लिए ऐसी जगहों की प्लानिंग करनी चाहिए जहाँ आप घूमने के साथ-साथ थोड़ी मौज-मस्ती भी कर सकें, हमारे देश भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जहां इस महीने कई तरह के फेस्टिवल्स (December Festivals 2023) का आयोजन होता है।
इन फेस्टिवल्स को देखने देश ही नहीं दुनिया भर से लोग आते हैं। बहुत अद्भुत होता है इनका नजारा, तो आइए जान लेते हैं किन जगहों की सैर दिसंबर में रहेगी बेस्ट, जिसके लिए अभी से अपनी बुकिंग करा सकते हैं और बेफ्रिक होकर सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं।
कुंभलगढ़ फेस्टिवल
ये राजस्थान में आयोजित होने वाला बहुत ही बड़ा कल्चरल फेस्टिवल होता है। कुंभलगढ़ फेस्टिवल, कुंभलगढ़ किले में आयोजित होता है, जो उदयपुर में स्थित है। जो पूरे तीन दिनों तक चलता है और हर एक दिन बहुत ही खास होता है। इस फेस्टिवल में शामिल होकर आप यहां के लोक नृत्य, गायन, कठपुतली डांस, प्रदर्शनी जैसी कई चीज़ों का मजा ले सकते हैं।
फेस्टिवल की शुरूआत और समापन | 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2023 तक |
रण ऑफ कच्छ
गुजरात में एक और फेस्टिवल होता है जो बहुत ही बड़े लेवल पर सेलिब्रेट किया जाता है और वो है रण ऑफ कच्छ। कच्छ घूमने का बेस्ट सीज़न सर्दियां ही होती हैं। इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। यह दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तानों में से एक है।
फेस्टिवल की शुरुआत और समापन | 10 नवंबर 2023 से 25th फरवरी 2024 तक |
हॉर्नबिल फेस्टिवल
हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन हर साल नागालैंड के स्थापना दिवस ( 1 दिसंबर 1963) को किया जाता है। यह फेस्टिवल पूरे 10 दिन चलता है। इस फेस्टिवल में नागा जनजातियों के पारंपरिक खेलों, नृत्य, संगीत, उनकी युद्ध कलाओं को देखने का मौका मिलता है। इस फेस्टिवल का नाम हॉर्नबिल चीड़िया पर रखा गया है। जिसे नागा जनजाति में बहुत पवित्र माना जाता है।
फेस्टिवल की शुरुआत और समापन | 1 दिसंबर-10 दिसंबर 2023 तक |
हॉट एयर बैलून फेस्टिवल
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो दिसंबर महीने में कर्नाटक आने का प्लान बना सकते हैं, जहां होता है हॉट एयर बैलून का आयोजन। पूरे दिसंबर भर आप इस फेस्टिवल का मजा ले सकते हैं। हां भीड़ से बचने के लिए आप वीक डे में आने का प्लान बनाएं। आकाश में रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून को उड़ते हुए देखना एक अलग ही तरह का एडवेंचर होता है। हां, यहां आकर इन खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करना न भूलें।
चेन्नई म्यूजिक फेस्टिवल
चेन्नई म्यूजिक फेस्टिवल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जहां आकर आप इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस और कई तरह के रोचक ड्रामे देख सकते हैं। वायलन, मृगंदम, बांसुरी और वीणा की मधुर ध्वनि सुनने का मौका मिलेगा। म्यूजिक के अलावा मोहिनी अट्टम, भारतनाट्यम जैसे नृत्य भी इस फेस्टिवल का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होते हैं।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरीज | यहाँ क्लिक करें |