Credit- Unsplash
Credit- Unsplash
नैनीताल, उत्तराखंड के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, यहाँ हर वर्ष हजारों टूरिस्ट घूमने आते हैं.
Credit- Unsplash
आज हम आपको नैनीताल की 5 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे.
Credit- Unsplash
भीमताल झील, नैनीताल के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है,यह झील नैनीताल से भी बड़ी है और इस झील के बीच में स्थित टापू पर्यटकों में मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
नैनीताल इको केव गार्डन के लिए प्रसिद्ध है। इस उद्यान की खोज 1990 में की गई थी, इस उद्यान में छह गुफाएँ हैं, जिनमें टाइगर, पैंथर, बैट, फ्लाइंग फॉक्स, पोरपाइन और एप्स गुफा शामिल हैं।
Credit- Social media
Credit- Social media
नैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सातताल झील पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
ज्योलीकोट, नैनीताल जिले का एक छोटा सा गाँव है, यह इस गाँव की सुन्दरता पर्यटकों का मन मोह लेती है.
Credit- Unsplash
हनुमान गढ़ी, नैनीताल-हल्द्वानी सड़क मार्ग पर स्थित है, यह स्थान सनसेट के नजारों को देखने की लिए फेमस है.
Credit- Unsplash
नैनीताल का चिड़ियाघर यहाँ के प्रमुख और आकर्षक दर्शनीय स्थलों में से एक है, यदि आप नैनीताल जाते हैं तो आपको इस चिड़ियाघर में जरुर जाना चाहिए.
Credit- Social media
Thanks For Reading
Next- बिल्कुल दूध जैसा नजर आता है इस वॉटरफॉल का पानी, देखने वालों का लग जाता है जमावड़ा
Credit- Unsplash