Winter Travel Destinations: यदि आप घूमने के शौक़ीन हैं तो आपको उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थलों के बारे में पता होगा लेकिन सर्दियों के मौसम में ऐसे पहाड़ी इलाकों में घूमना थोडा मुश्किल होता है, सर्दियों में इन दोनों राज्यों में बहुत बर्फ़बारी होती है जिसकी वजह से यहाँ का तापमान बहुत गिर जाता है और ट्रेवल करने में परेशानियाँ होती हैं. हालाँकि, फिर भी बर्फ का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में यात्री यहाँ पहुँचते हैं.
आज हम उत्तराखंड या हिमाचल की बात नहीं कर रहे हैं, भारत में ऐसे अनेक राज्य हैं जहाँ सर्दियों में घूमने का सीजन शुरू होता है. ऐसा ही एक राज्य राजस्थान है, जहाँ आप विंटर सीजन में ट्रिप प्लान कर सकते हो. विंटर्स के लिए राजस्थान घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, सर्दियों में यहाँ का मौसम घूमने के लिए एकदम अनुकूल रहता है. यदि आप भी आने वाले नवम्बर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइये राजस्थान की कुछ पॉपुलर जगहों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं. यहाँ आप जैसलमेर, बीकानेर जयपुर, उदयपुर और बहुत सारे वर्ल्ड फेमस हिल स्टेशनों पर घूम सकते हैं.
सज्जनगढ़, राजस्थान
नवम्बर में दिवाली जैसे बड़े उत्सव आने वाले हैं, इस दौरान छुट्टियों के राजस्थान घूमने का प्लान बनाएं, राजस्थान में सज्जनगढ़ पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती के लिए विश्वभर में मशहूर है, इस पैलेस को मेवाड़ राजवंश के राजा महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था, इसलिए पैलेस का नाम सज्जनगढ़ पैलेस रखा गया है. यहाँ बहुत सारी सुन्दर झीलें हैं, जिनमें आप बोटिंग का आनंद ले सकते हो और इन लम्हों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हो.
गुरुशिखर हिल स्टेशन, राजस्थान
गुरु शिखर अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी है। यह आसपास के पहाड़ों और घाटियों के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। यहाँ से आप पूरे राजस्थान के सुन्दर नज़ारे देख सकते हैं. गुरुशिखर हिल स्टेशन ट्रैकिंग का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है, इसके अतिरिक्त आप यहाँ अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने आ सकते हो. राजस्थान के इस मशहूर हिल स्टेशन को “गुरु की चोटी” के नाम से भी जाना जाता है.
अचलगढ़ हिल स्टेशन, राजस्थान
आचलगढ़, माउंट आबू के पास स्थित एक पहाड़ी किला है। यह अपने प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है, जिनमें अचलेश्वर मंदिर और जैन मंदिर शामिल हैं। आचलगढ़ से आसपास के पहाड़ों और घाटियों के मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं। यदि आप नेचर लवर हैं तो आपको यह हिल स्टेशन बेहद पसंद आएगा, यहाँ आपको चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी, यह हिल स्टेशन, माउंट आबू से केवल 11 km की दूरी पर स्थित है. यदि आप विंटर्स में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अचलगढ़ हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट आप्शन रहेगा.
रणकपुर, राजस्थान
रणकपुर अरावली रेंज में स्थित एक छोटा सा गांव है। यह अपने भव्य जैन मंदिरों के लिए जाना जाता है, जो दुनिया में जैन वास्तुकला के कुछ बेहतरीन उदाहरण हैं। रणकपुर राजस्थान प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, हर वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. आप भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहाँ जाकर कुछ खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हो.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |