Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Andaman Travel Tips: ये बातें जाने बिना न करें अंडमान जाने की प्लानिंग, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

Andaman Travel Tips: अंडमान-निकोबार एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां जाने का सपना हर घुमक्कड़ की लिस्ट में होता है। ये एक ऐसी जगह है जो बीच लवर्स से लेकर नेचर और एडवेंचर लवर्स तक के लिए बेस्ट है। एडवेंचर्स के तो यहां ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं और अगर आपको स्वीमिंग आती है, तब तो आप यहां के उन नजारों को भी देख सकते हैं, जिसके लिए अंडमान मशहूर है। यहां के बीच खूबसूरती में तो नंबर वन हैं ही साथ ही साफ-सफाई में भी।

Andaman में एक्स्प्लोर करने के लिए बहुत कुछ है, यहाँ आप जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, बनाना राइड,पैरासेलिंग, स्पीड बोट राइड और रो बोट पैडलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. लेकिन Andaman में घूमने के साथ-साथ आपको कुछ और भी बातों का ध्यान (Andaman Travel Tips) रखना होगा, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं और ये मुसीबत आपकी पूरी ट्रिप को बर्बाद कर सकती है, चलिए जानते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो आप Andaman में घूमने के दौरान नहीं कर सकते हैं. 

इन चीजों को न ले जायें साथ में

अंडमान में आप गोवा जैसी अन्य जगहों की भांति बीच (Andaman Beach) ड्रिंकिंग और स्मोकिंग जैसी एक्टिविटीज नहीं कर सकते हैं. केवल बीच ही नहीं बल्कि पब्लिक प्लेसेस पर भी ऐसा करने की सख्त मनाही है. इसके अलावा अंडमान में प्‍लास्टिक बैग्‍स यूज करने की भी मनाही है। ऐसा करते पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही छह महीने की सजा भी हो सकती है, तो इन बातों का ध्यान रखें।

सीपियों को साथ ले जाने की है मनाही

समुद्र तट पर खूबसूरत सीपियां नजर आ जाएं, तो उन्हें बैग या जेब में भरने की गलती न करें। इससे भी आप मुसीबत में फंस सकते हैं। अगर आपको इन सीपियों को ले जाना है, तो वहां से खरीदकर ले जाएं। 

बॉनफायर करने की गलती न करें

वैसे तो ये सच है, कोई भी ट्रिप बिना बॉनफायर के अधूरी मानी जाती है, बॉनफायर के बिना ट्रिप में क्या ही मजा. लेकिन अगर आप अंडमान की ट्रिप प्लान (Andaman Travel Tips) कर रहे हैं तो अंडमान में ऐसा करने की गलती न करें। अगर आप यहां के समुद्र तटों या जंगलों में बॉनफायर करते हैं तो ये आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। ऐसा करने पर आपको जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा आइलैंड पर कैंपिंग करना भी मना है।

जरुर पढ़ें- मेघालय में इन शानदार चीजों को जरुर करें एक्सपीरियंस

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें

Pic Credit- Unsplash

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉