Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tourist Places: समय रहते घूम लीजिये भारत की ये 5 खूबसूरत जगहें, वरना फिर होगा अफ़सोस

Tourist Places: यदि आप जवान हैं और घूमने के शौक़ीन हैं तो आपको भारत की कुछ खूबसूरत जगहों को जरुर एक्सप्लोर करना चाहिए, क्योकिं कुछ चीजें करने का असली मजा उम्र रहते ही आता है. भारत में घूमने के लिए हजारों जगहें हैं लेकिन आज के आर्टिकल में हम देश की 5 बेहतरीन जगहों (Tourist Places in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ हर किसी को बूढ़ा होने से पहले घूम लेना चाहिए.

लाहौल स्पीती, हिमाचल प्रदेश

जब भी घूमने की बात आती है तो हिमाचल प्रदेश की और टूरिस्टों का ध्यान जाता है, हिमाचल में आपको शिमला-मनाली और धर्मशाला जैसे अनेक पॉपुलर हिल स्टेशन (Hill Station) और टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations) मिल जायेंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश की वादियों में लाहौल स्पीती भी कुछ कम फेमस नहीं है. देश तो छोड़िये विदेशों से भी यहाँ टूरिस्ट घूमने आते हैं, यहाँ आप ऊँचे-ऊँचे सुन्दर पहाड़ों की ख़ूबसूरती के साथ-साथ यहाँ ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने का लुफ्त उठा सकते हैं. हिमाचल में तिब्बती बहुल के लोगों की अधिकता होने के कारण आप यहाँ बड़े-बड़े और सुन्दर बौद्ध मठों में घूम सकते हैं. इसके साथ ही आप तिब्बती फ़ूड का भी टेस्ट ले सकते हैं.

गोवा

Tourist Places
Credit- unsplash

भारतीय राज्य गोवा (Goa Travel) कौन घूमने नहीं जाना चाहता है, यह भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल (Tourist Places) है जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों, सुन्दर चर्चों और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। गोवा में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, गोवा में आप पंजिम, साउथ गोवा, नार्थ गोवा और ओल्ड गोवा जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप यहाँ पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और स्कूबा डाइविंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहाँ के बीच (Goa Beaches) पूरे वर्ष टूरिस्टों से भरे मिलते हैं. यदि आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गोवा को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरुर शामिल करें.

धर्मशाला हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

Tourist Places
Credit- unlash

हिमाचल का धर्मशाला हिल स्टेशन (Dharamshala) देश में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से है, धर्मशाला भारत में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य के कांगड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर और हिल स्टेशन (Hill Station) है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। धर्मशाला को “तिब्बत का दूसरा घर” भी कहा जाता है, क्योंकि यह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और उनके निर्वासित अनुयायियों का निवास स्थान है। यहाँ आप तिब्बती समुदाय का वर्चस्व होने के कारण तिब्बती संस्कृति के बारे में जान सकते हैं.

जरुर पढ़ें- धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे शानदार जगहें

माउंट आबू, राजस्थान

Tourist Places
माउंट आबू, राजस्थान

यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, सर्दियों और गर्मियों दोनों सीजन में राजस्थान घूमने के लिए बेस्ट जगह है. माउंट आबू में आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं, यहाँ की नक्की झील विश्वप्रसिद्ध है. दूर-दूर से पर्यटक इस झील को देखने आते हैं, माउंट आबू की सुन्दरता को देखते हुए बताया जाता है कि इसकी तुलना यूरोप के हिल स्टेशनों से की जाती है.

लेह-लद्दाख

Credit- unsplash

लद्दाख की खूबसूरत वादियां टूरिस्टों को अपनी और खूब आकर्षित करती है, यहाँ बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची हिमालय की पहाड़ियां यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. सर्दियों में यहाँ के नज़ारे और भी शानदार हो जाते हैं, यहाँ आप कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. अधिकांश पर्यटक लेह-लद्दाख की यात्रा बाइक से करना पसंद करते हैं, हिमालय ही सुन्दर पहाड़ियों के बीच से निकलती हुई खूबसूरत सड़क पर बाइक चलाने का अनुभव एकदम अद्भुत होता है. आपको भी जीवन में एक बार लद्दाख जरुर घूमना चाहिए.

होम पेज यहाँ क्लिक करें
वेब स्टोरीजयहाँ क्लिक करें
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp Group 👉